सरकारी कर्मचारियों की पेंशन को प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर बहाल किया जाएगा: कमलनाथ

भोपाल, मध्यप्रदेश : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा है कि, राज्य सरकार के कर्मचारियों की पेंशन को लेकर ट्वीट किया है, कही ये बात...
पेंशन को लेकर कमलनाथ का ट्वीट
पेंशन को लेकर कमलनाथ का ट्वीटSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए अब एक वर्ष से भी कम समय बचा है। सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस चुनावी तैयारियों में पहले से ही जुटी हुई है। 2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है ऐसे में कांग्रेस लगातार कई योजनाओं का ऐलान कर रही है।

पेंशन को लेकर कमलनाथ का ट्वीट

आज फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा है कि, राज्य सरकार के कर्मचारियों की पेंशन को लेकर ट्वीट किया है। कमलनाथ ने लिखा है,‘‘शिवराज सरकार द्वारा बंद की गयी सरकारी कर्मचारियों की पेंशन को मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर बहाल किया जाएगा‘‘

कमलनाथ ने इससे पहले किया था ये ऐलान

इधर, इसके पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कल किसानों की कर्जमाफी को लेकर बयान जारी कर दावा किया था कि पार्टी की तत्कालीन सरकार ने 27 लाख किसानों के कर्ज माफ किए थे। साथ ही उन्होंने कहा था कि अगले वर्ष के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनने की स्थिति में किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे।

पेंशन को लेकर कमलनाथ का ट्वीट
मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर शुरू की जाएगी किसान कर्ज माफी की योजना: कमलनाथ

कमलनाथ के इस बयान पर सीएम ने किया था पलटवार

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के फिर कर्जमाफी के दावे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा था कि, ट्विटर की झूठी चिड़िया आज फिर उठ गई।उन्होने कहा था कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि, 10 दिन में कर्ज माफ कर देंगे, सवा साल बाद भी नहीं कर पाए। आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि, काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती, सवा साल में नहीं पूरा कर पाए तो अब क्या करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com