दावा! 10 MLA को मिला है प्रस्ताव-"फोकट का पैसा मिल रहा ले लेना":CM

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश की राजनीति में बीते दिनों सामने आए हॉर्स ट्रेडिंग के मसले ने पकड़ा तूल, सीएम कमलनाथ बोले इस मुद्दे पर...
"फोकट का पैसा मिल रहा ले लेना":CM
"फोकट का पैसा मिल रहा ले लेना":CMDeepika Pal - RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजनीति में बीते दिनों सामने आए दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सरकार गिराने वाले बयान और हॉर्स ट्रेडिंग के मसले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है, जिसमें पहले जहां विपक्ष के नेता पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का पलटवार सामने आने के बाद अब कांग्रेस की ओर से महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गी का समर्थन किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गी के दावों का किया समर्थन

इस संबंध में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान इस मुद्दे पर कहा कि, मैंने तो अपने विधायकों से कहा है कि फोकट का पैसा मिल रहा है, ले लेना, ''विधायक ही कह रहे हैं मुझे, हमें इतना पैसा दिया जा रहा है। मैं तो विधायकों को कह रहा हूं कि फोकट का पैसा मिल रहा है, ले लेना.'' बीजेपी के नेता डर रहे हैं कि, आने वाले समय में उनके पिछले 15 सालों के भ्रष्टाचार का खुलासा हो सकता है इसलिए ऐसा कर रहे है। वही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दावा करते हुए कहा कि, बीजेपी के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गी ने कहा

इस मामले में पूर्व मंत्री सिंह ने कहा कि, जब से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से बीजेपी नेता सत्ता षड्यंत्र रच रही है। दिग्विजय सिंह ने मप्र बीजेपी पर कांग्रेस विधायकों को खरीदने और सरकार गिराने की कोशिश का आरोप लगाया है-प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत में दिग्गी ने बीजेपी, शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का लगाया आरोप, उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस के विधायकों को 25 से 35 करोड़ तक का ऑफर दे रहे हैं। साथ ही बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा- मैं बीजेपी के लोगो को सचेत कर देना चाहता हूँ कि, वे इसे कर्नाटक न समझें, मध्यप्रदेश का एक अलग राज्य है और यहाँ पर जो भी कार्रवाई हो रही है वह अब केंद्र के इशारे पर हो रही है, वे ऐसे किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने देंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com