कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर कसा तंज, कहा- आपने आज प्रियंका गांधी के ऊपर कपोल कल्पित और मनगढ़ंत आरोप लगाए
हाइलाइट्स
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर कसा तंज
कमलनाथ बोले- आपने आज प्रियंका गांधी के ऊपर मनगढ़ंत आरोप लगाए
कोई भला सोचे तो उससे झगड़ते नहीं उसे धन्यवाद देते हैं
MP Politics: "शिवराज जी मैंने सोचा था कि चुनाव प्रचार अभियान समाप्त होने के बाद आप अपनी झूठ मशीन को थोड़ा विश्राम देंगे लेकिन आपने आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ऊपर जैसे कपोल कल्पित और मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं, उससे "खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे" की कहावत याद आती है" ये बात आज कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कही है।
कोई भला सोचे तो उससे झगड़ते नहीं उसे धन्यवाद देते हैं: कमलनाथ
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सीएम शिवराज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा- आप भूल गए कि आज आप जिन गद्दारों के सगे बन रहे हैं उनके लिए सबसे पहले विभीषण शब्द का प्रयोग आपने ही किया था। बल्कि आपको तो प्रियंका जी को धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने आपके अभिनय की तारीफ की और 3 दिसंबर के बाद आपके लिए नया काम भी खोज दिया। कोई भला सोचे तो उससे झगड़ते नहीं है उसे धन्यवाद देते हैं।
सीएम के इस बयान पर पलटवार :
बता दें, आज CM शिवराज ने बयान देते हुए कहा- प्रियंका गांधी जी, यह आपके अहंकार की पराकाष्ठा है! मध्यप्रदेश और जनता की सेवा के लिए जीवन पर्यंत समर्पित रहे माननीय माधवराव सिंधिया जी जैसे व्यक्तित्व के लिए आपने जिन शब्दों का प्रयोग किया, वह न केवल जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि हृदय को तार-तार कर देने वाला भी है।
राजनीतिक लाभ के लिए व्यक्तिगत आक्षेप अत्यंत अशोभनीय और निंदनीय है। प्रियंका जी, मध्यप्रदेश और देश आपकी अभद्र व असहनीय टिप्पणी एवं अहंकार से भरे शब्दों के लिए कभी माफ नहीं करेगा। सीएम शिवराज के इस बयान पर कमलनाथ ने पलटवार किया है।
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।