Kamalnath Taunt on CM Shivraj Singh Chauhan
Kamalnath Taunt on CM Shivraj Singh ChauhanRE-Bhopal

कमलनाथ का शिवराज पर तंज, कहा- मैंने आपके अभिनय की हमेशा तारीफ की है, लेकिन ओवर एक्टिंग को जनता पसंद नहीं करती

Kamalnath Taunt on CM Shivraj Singh Chauhan: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बयान जारी कर कमलनाथ पर 15 महीने की सरकार में योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया था।

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश में राजनीतिक बहसबाजी का दौर जारी।

  • सीएम शिवराज ने लगाए थे कमलनाथ पर योजनाएं बंद करने का आरोप।

  • कमलनाथ ने कहा, जो योजनाएं कभी शुरू ही नहीं हुई उन्हें बंद क्या करेंगे।

भोपाल, मध्यप्रदेश। यह सच है कि मैंने आपके अभिनय की हमेशा तारीफ की है, लेकिन ओवर एक्टिंग को जनता पसंद नहीं करती। जिन योजनाओं को आपने कभी चालू ही नहीं किया, उन्हें बंद करने की क्या बात करना। यह बात मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कही है। विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में राजनीतिक बहसबाजी का दौर जारी है। इसके कुछ समय पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बयान जारी कर कमलनाथ पर 15 महीने की सरकार में योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया था।

क्या कहा था शिवराज सिंह चौहान:

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था, कमलनाथ जी, हम सम्मान भी देंगे और सामान भी देंगे" कांग्रेस ने... कभी भी जनजातीय जननायकों को सम्मान नहीं दिया। सिर्फ एक खानदान के स्मारक बनवाए। बैगा, भारिया और सहरिया बहनों को मिलने वाले आहार अनुदान के पैसे बंद करने का पाप किया। संबल योजना बंद कर दी। हम गरीब भाइयों-बहनों को जूते-चप्पल पहना रहे हैं, तो कांग्रेस को तकलीफ हो रही है। लाड़ली बहनों के खाते में पैसा आ रहा है, तो कांग्रेस को तकलीफ हो रही है। कांग्रेस ने तो लाड़ली बहना योजना को भी बंद करने की तैयारी कर ली है।

कमलनाथ ने दिया आरोपों का जवाब:

सीएम शिवराज सिंह चौहान के आरोपों का जवाब देते हुए कमलनाथ ने उन पर तंज कसा और कहा, शिवराज जी, प्रदेश में लोकतंत्र का महायज्ञ शुरू हो गया है। अब सबको जनता की कसौटी पर खरा उतरना है। लेकिन जनता के बीच जाने के बजाय आप "चोरी-चोरी, चुपके-चुपके" का खेल खेल रहे हैं। यह सच है कि मैंने आपके अभिनय की हमेशा तारीफ की है, लेकिन ओवर एक्टिंग को जनता पसंद नहीं करती। जिन योजनाओं को आपने कभी चालू ही नहीं किया, उन्हें बंद करने की क्या बात करना।

जनता आपको विपक्ष में बैठने का मौका देने वाली है:

इसके आगे कमलनाथ ने कहा, डेढ़ महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी जो नारी सम्मान योजना लेकर आ रही है, जिसके अंतर्गत महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह और 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलना है। 100 यूनिट तक बिजली माफ और 200 यूनिट तक बिजली हाफ कीमत पर मिलनी है। बच्चों की पढ़ाई फ्री होनी है। सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलनी है। किसानों का कर्ज माफ होना है। यह सब काम बहुत हर्षोल्लास से हो सके इसलिए आपकी पार्टी ने आपको हाशिये पर डाल दिया है और मध्यप्रदेश की जनता भी आपको विपक्ष में बैठाकर कांग्रेस सरकार द्वारा किए जाने वाले कार्यों को देखने का पूरा मौका देने वाली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com