Kamal Nath Statement
Kamal Nath StatementRE-Bhopal

हमें अपनी सीटों की चिंता नहीं, मुझे MP के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है: कमलनाथ

Kamal Nath Statement: आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा कि, हम सब मिलकर मध्य प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखेंगे।

हाइलाइट्स:

  • चुनाव से पहले नेताओं की बयानबाजी तेज

  • MP कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान

  • कमलनाथ ने कहा- हम सब मिलकर MP के भविष्य को सुरक्षित रखेंगे

Kamal Nath Statement: जैसे-जैसे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, चुनावी राजनीति का रंग गहरा होता जा रहा है, इस बीच भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी चरम पर है। हाल ही में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है।

हम सब मिलकर मध्य प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखेंगे: कमलनाथ

आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने बयान देते हुए कहा कि, हम सब मिलकर मध्य प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखेंगे। हमें अपनी सीटों की चिंता नहीं है। मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है।

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- "आस्था से खुशहाल मध्यप्रदेश" का निर्माण होगा, यह मेरा विश्वास है और मैं इसके लिए वचनबद्ध हूं। कांग्रेस आएगी, खुशहाल लाएगी-

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार –

1. श्री राम वन गमन पथ और सीता माता मंदिर योजना को शीघ्र पूरा करेगी।

2. श्रवण कुमार मातृ–पितृ भक्ति योजना शुरू कर अस्थि विसर्जन व अंत्येष्टी सहायता के लिए रू 10,000/- की सहायता राशि दी जाएगी।

3. मानदेय के स्थान पर पुजारियों को पुजारी सम्मान निधि दी जाएगी जिसे बढ़ाकर देंगे।

4. सभी पुजारियों का परिवार सहित 25 लाख तक वरदान स्वास्थ्य बीमा करायेंगे।

5. गुरुजनों की आराधना के लिए सर्व गुरु धाम प्रार्थना स्थल बनवायेंगे।

6. वैदिक संस्कृति की परंपराओं के संरक्षण के लिए वैदिक शाला प्रारंभ करेंगे।

7. समितियों का पुनर्गठन करेंगे ताकि मंदिर व्यवस्थाओं का श्रद्धालुओं के लिए उन्नयन हो सके।

8.भगवान परशुराम जी के जन्मस्थल जानापाव को तीर्थस्थल घोषित करेंगे।

बताते चलें कि, कमलनाथ की ओर से एक दूसरे की आलोचना करने के साथ-साथ बड़ी-बड़ी योजना एवं घोषणाएं की जा रही है। कल ही कमलनाथ ने पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा ऐलान किया था साथ ही कमलनाथ ने कहा था कि, कांग्रेस सरकार महिलाओं के लिए सुरक्षित मध्‍यप्रदेश के निर्माण के लक्ष्‍य पर कार्य करेगी। महिला दुष्‍कर्म के मामलों में पिछले 18 वर्षों में मध्‍यप्रदेश का स्‍थान देश में निरंतर सबसे आगे रहा है । हम इस कलंक को मिटायेंगे । महिलाओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्‍च प्राथमिकता होगी । सुरक्षित नारी से खुशहाल मध्‍यप्रदेश की संकल्‍पना साकार होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com