कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष कमल नाथ
कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष कमल नाथSocial Media

प्रदेश की झूठी सरकार का झूठा बजट, यह कर्ज, कमीशन और सत्यानाश का बजट है: कमलनाथ

मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की बजट को लेकर प्रतिक्रिया आ गई है। इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार का बजट एक झूठी घोषणाबाज सरकार की घोषणाओं का स्मारक बताया।

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार का पेपरलेस बजट पेश होने के बाद अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ की प्रतिक्रिया आई है। इस दौरान उन्होंने बजट को लेकर शिवराज सरकार पर इस अंदाज में निशाना साधा है।

प्रदेश की "झूठी सरकार का झूठा बजट" है :

दरअसल, कमल नाथ की ओर से शिवराज सरकार के इस बजट को झूठा बजट करार देते हुए निशाना साधा और अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट जारी करते हुए लिखा- शिवराज सरकार का बजट एक झूठी घोषणाबाज सरकार की घोषणाओं का स्मारक है। प्रदेश की "झूठी सरकार का झूठा बजट" है। यह कर्ज, कमीशन और सत्यानाश का बजट है। बजट में सब कुछ प्रस्तावित मात्र किया गया है।

इतना ही नहीं आगे उन्होंने पिछले वर्ष के बजट का जिक्र करते हुए यह बात भी कही कि, "यदि हम पिछले वर्ष का बजट देखें उसमें भी जो प्रस्तावित प्रावधान थे उसमें से मात्र 55% का वितरण किया गया, यह बजट तो मात्र 3 महीने का है, जिसमें चुनावी घोषणाएं और गुमराह और कलाकारी करने के अलावा और कुछ नहीं किया गया है।"

बजट का मतलब होता है आय, व्यय और विकास लेकिन बीजेपी सरकार के बजट का मतलब होता है कर्ज, कमीशन और सत्यानाश।

कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष कमल नाथ

हाल ही में इन दिनों चर्चा में बनी शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना को लेकर भी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ की ओर से इसे एक नाटक बताते हुए कहा कि, शिवराज सरकार की लाड़ली बहन योजना एक नाटक है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर हम महिलाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह देंगे।

बता दें कि, इस साल शिवराज सरकार की और से ही ई बजट 2023-24 पेश किया गया है। यह बजट 3 लाख 14 हजार 25 करोड़ रुपए का है। पिछले साल 2022-23 में बजट 2 लाख 79 हजार 697 करोड़ रुपए का था।

कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष कमल नाथ
MP Budget 2023: विधानसभा में उम्मीदों का बजट पेश, जानें मामा के खजाने में इस बार क्‍या है खास...

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com