Officer Transfer
Officer Transfer RE-Bhopal

कपूर डीजीपी के प्रिंसिपल स्टॉफ ऑफीसर बनाए गए, 24 घंटे के भीतर बदली दो नगर निगम कमिश्नर की पोस्टिंग

MP TRANSFER: कपूर भोपाल में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मुख्यालय के पद पर पदस्थ थे। एक दिन पहले राज्य सरकार ने उनका तबादला पीएचक्यू किया था।

भोपाल । मध्यप्रदेश कैडर के 2010 बैच के आईपीएस अफसर विनीत कपूर डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना के प्रिंसिपल स्टॉफ ऑफीसर बनाए गए हैं। इस आशय का आदेश खुद डीजीपी ने आज जारी किया है। कपूर भोपाल में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मुख्यालय के पद पर पदस्थ थे। एक दिन पहले राज्य सरकार ने उनका तबादला पीएचक्यू किया था।

भोपाल उनका गृह जिला है। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें जिले से हटाकर पीएचक्यू भेजा गया था। पीएचक्यू में आमद देने के साथ उन्हें नई जिम्मेदारी मिल गई है।

24 घंटे के भीतर बदली दो नगर निगम कमिश्नर की पोस्टिंग

भोपाल। नगर निगम कमिश्रर पद से हटाए गए दो अफसरों का तबादला आदेश राज्य शासन ने 24 घंटे के भीतर ही बदल दिया। दिलचस्प मामला सिंगरौली कमिश्रर पवन कुमार सिंह का है। उन्हें सोमवार को आयुक्त पद से हटा कर गुना नगरपालिका परिषद की सीएमओ बना दिया गया था। इसे मंगलवार को संशोधित कर दिया गया। सिंह को भोपाल नगर निगम में अपर आयुक्त पदस्थ किया गया गया है। वो पहले भी राजधानी में इस पद पर रह चुके हैं। वहीं कटनी नगर निगम आयुक्त सतेंद्र कुमार धाकरे का सोमवार को जारी तबादला आदेश कुछ घंटे में ही बदल दिया गया।

नगरीय प्रशासन संचालनालय, भोपाल में उप संचालक का पोस्टिंग ऑर्डर निरस्त कर दिया गया। उन्हें सिंगरौली नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है। वहीं सीहोर सीएमओ योगेंद्र सिंह पटले भोपाल नगर निगम में उपायुक्त पदस्थ किया है। शहडोल नगर पालिका के सीएमओ अमित कुमार तिवारी की पोस्टिंग संभागीय नगरीय प्रशासन कार्यालय में की गई थी। उनका गृह जिला रीवा होने की वजह से आदेश में संशोधन करते हुए जिला शहरी विकास अभिकरण, उमरिया में परियोजना अधिकारी पदस्थ किया है। इसके अलावा नौ सीएमओ के पोस्टिंग ऑर्डर मंगलवार को जारी किए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com