खालिस्तान का समर्थक पुलिस हिरासत में
खालिस्तान का समर्थक पुलिस हिरासत मेंSocial Media

खालिस्तान का समर्थक पुलिस हिरासत में, ट्रैक्टर पर भिंडरावाले का लगाया था पोस्टर

रांझी में गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर जुलूस में ट्रैक्टर लेकर शामिल हुआ, उस युवक ने खालिस्तानी जरनैल सिंह भिंडरांवाले का फोटो ट्रैक्टर पर लगाया हुआ था।

ंजबलपुर, मध्यप्रदेश। जबलपुर क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो पिछले दिन 19 दिसंबर को रांझी में गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर सिख समाज के संकीर्तन जुलूस में ट्रैक्टर लेकर शामिल हुआ, जिसमें उस युवक ने खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरांवाले का फोटो ट्रैक्टर पर लगाया हुआ था।

जरनैल सिंह के फोटो के साथ कर रहा था प्रचार :

पिछले दिन रांझी में हुए गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर निकले जुलूस में रावण पार्क निवासी प्रभजोत सिंह उर्फ जस को क्राइम ब्रांच ने अपने शिकंजे में ले लिया है। दरअसल, प्रभजोत सिंह उर्फ जस पर आरोप है की, प्रभजोत सिंह ने चल रहे समारोह के दौरान अपने लाये ट्रैक्टर पर जरनैल सिंह भिंडरांवाले का फोटो लगाकर म्यूजिक सिस्टम में उसके गाने बजाए थे और उसकी फोटो के नीचे नो कम्पटीशन (No Competition) लिखा था। उस कार्यक्रम में उपस्थित समिति के सदस्यों ने उसे ऐसा करने से रोका था, फिर भी उसने इसे बंद नहीं किया था।

एसपी सिद्धार्थ कर रहे है इन्वेस्टीगेशन :

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के अनुसार, गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर निकले जुलूस में ट्रैक्टर पर पंजाब के ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारा गया आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले का पोस्टर लगाया हुआ था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि, आरोपी प्रभजोत सिंह के खालिस्तानियों से सम्बन्ध हो सकते हैं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। प्रभजोत सिंह के खालिस्तानी के समर्थक होने के विषय में फिलहाल जांच जारी है।

यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि, रैली में शामिल ट्रैक्टर में किस मकसद से जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर लगाईं थी। सूत्रों के मुताबिक दूसरे राज्यों से भी पुलिस आरोपी के बारे में जानकारी हासिल करने संपर्क साध सकती है।

गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर जगह- जगह जुलूस निकाले गए थे। भीड़ ज्यादा होने की वजह से पुलिस बल भी तैनात किया गया था, जिससे भीड़ अनियंत्रित न हो पाए और लोगों को असुविधा न हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com