मंत्री विजय शाह के पुत्र ने भरा जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन
मंत्री विजय शाह के पुत्र ने भरा जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन Syed Dabeer Hussain - RE

Khandwa : मंत्री विजय शाह के पुत्र ने भरा जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन

खंडवा, मध्यप्रदेश : खंडवा (Khandwa) जिले से मंत्री विजय शाह के पुत्र ने जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन भरा है, जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 15 से उम्मीदवार होंगे दिव्यादित्य शाह।

खंडवा, मध्यप्रदेश। एमपी पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर जारी सियासत के बीच जिले स्तर पर तैयारियों का दौर तेजी से चल रहा है। इस बीच खबर मिली है कि खंडवा (Khandwa) जिले से मंत्री विजय शाह के पुत्र ने जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन भरा है।

मंत्री विजय शाह के पुत्र ने वार्ड-15 से भरा नामांकन :

मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री विजय शाह के पुत्र ने वार्ड-15 से जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन भरा है। मकादई के जय राजकुमार कुंवर दिव्यादित्य शाह ने जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया। बता दें कि, जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 15 से दिव्यादित्य शाह उम्मीदवार होंगे। वही हरसूद विधानसभा क्षेत्र के इस वार्ड में निर्विरोध निर्वाचित होने की संभावना जताई जा रही है। वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष पद खंडवा का आरक्षण निर्धारित नहीं हुआ है ।

प्रदेश में इन दिनों पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर जारी सियासत

बताते चलें कि, पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। लेकिन इन दिनों मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को लेकर सियासत जारी है। एक तरफ मप्र सरकार ओबीसी आरक्षण को लेकर मंथन में जुटी है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक दल की ओर से चक्रानुक्रम आधार पर चुनाव न कराने, परिसीमन निरस्त करने और OBC आरक्षण को लेकर स्थगन सूचना मप्र विधानसभा को दी।

आज मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मध्य प्रदेश विधानसभा में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के आरक्षण को लेकर बहस शुरू हुई कांग्रेस ने परिसीमन निरस्त करने और ओबीसी आरक्षण को लेकर स्थगन प्रस्‍ताव पर चर्चा की मांग की। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता कमलनाथ के चर्चा के प्रस्ताव को विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक पर पढ़े पूरी खबर- MP विस का शीतकालीन सत्र : दूसरे दिन सदन में OBC के आरक्षण को लेकर बहस

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com