छिंदवाड़ा : सद्गति के मंचन से मिली खेड़ा महोत्सव को गति

छिंदवाड़ा में ओम संस्था द्वारा आयोजित किए जा रहे चार दिवसीय नाट्य समारोह खेड़ा महोत्सव 2021 में प्रस्तुति के साथ समापन हो गया। कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को भावविभोर किया।
छिंदवाड़ा में चार दिवसीय नाट्य समारोह खेड़ा महोत्सव 2021 में प्रस्तुति दी।
छिंदवाड़ा में चार दिवसीय नाट्य समारोह खेड़ा महोत्सव 2021 में प्रस्तुति दी।राजएक्सप्रेस, संवाददाता ।

छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश : ओम संस्था द्वारा आयोजित किए जा रहे चार दिवसीय नाट्य समारोह खेड़ा महोत्सव 2021 में प्रस्तुति के साथ समापन हो गया। इस दौरान जिले के विशिष्ट हस्तियों ने शिरकत की आयोजन के अंतिम दिन पांचवी प्रस्तुति के रूप में छिंदवाड़ा की चर्चित नाट्य संस्था अनंत मारकंडेय नाट्य रंगोत्थान समिति द्वारा प्रेमचंद की विशिष्ट कहानी पंच परमेश्वर का आंचलिक अंदाज में मंचन किया गया। जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा।

नाटक का पहली बार निर्देशन कर रहे अजय चौकसे के बेजोड़ जबरदस्त प्रस्तुति दी। नाटक में अलगू चौधरी की प्रधान भूमिका में आदित्य माहोरे ने अभिनय में जान डाल दी। जुम्मन शेख का असरदार किरदार बेहतरीन कलाकार विकल्प मालवी ने निभाया। खाला का जीवंत अभिनय अस्समद खान ने किया। समझू साहू के तौर पर अनिल डेहरिया खूब जमे।

सूत्रधार के पात्र में नाटक की कड़ी जोडऩे का काम अमन रस संस्था के सचिव अनिमेष दुबे ने बखूबी किया। ग्रामीण बने योगेश साहू और आशुतोष भलावी ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी। बैल का सार्थक अभिनय प्रकाश चौरे ने किया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन संस्था के वरिष्ठ सदस्य शशांक दुबे ने किया। सभी का आभार संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र आचार्य ने व्यक्त किया।

नाटक सद्गति ने दर्शकों को झकझोरा :-

छिंदवाड़ा के वरिष्ठ रंगकर्मी डॉक्टर पवन नेमा के बेहतरीन निर्देशन में नाटक सद्गति का जबरदस्त मंचन देख दर्शकों की तालियां कब नाटक का हिस्सा बन गईं पता ही नहीं चला। खेड़ा महोत्सव के समापन प्रस्तुति को सार्थकता देते हुए सद्गति की बेहद खूबसूरत प्रस्तुति के बाद आयोजन का समापन हो गया।

नाटक में दुखिया का जानदार अभिनय फैज़ल अफऱोज़ कुरैशी ने किया झुरिया बनी तृप्ति विश्वकर्मा के मार्मिक अभिनय ने दर्शकों को झकझोर के रख दिया। पंडित का ज़ोरदार अभिनय नाटक के निर्देशक और संस्था किरदार संस्थान के अध्यक्ष डॉ. पवन नेमा ने किया। पंडिताइन के तीखे तेवर पलक टेखरे ने दिखाए वहीं चिरखू के किरदार में वरिष्ठ रंगकर्मी विजय आनंद दुबे ने संवेदनशील अभिनय का गहरा अनुभव दर्शकों को हुआ।

धनिया की भूमिका पल्लवी साहू ने निभाई। यजमान बने नवीन जुम्हारे। पंडित के लड़के तौर पर बाल-कलाकार रुद्रांश विश्वकर्मा दर्शकों को बेहद पसंद आए। नाटक के दौरान प्रकाश संयोजन यश साहू,रूप सज्जा नेहा बानियां, वस्त्र विन्यास शिवानी बानियां, मंच व्यवस्था आलेश बघेल, ध्वनि फैज़ल कुरैशी ने संभाली।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com