भोपाल : कृषि बिल को लेकर उज्जैन-भोपाल संभाग में किसान सम्मेलन आज

भोपाल, मध्य प्रदेश : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित केंद्रीय मंत्री भोपाल एवं उज्जैन में संभागीय किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
कृषि बिल को लेकर उज्जैन-भोपाल संभाग में किसान सम्मेलन आज
कृषि बिल को लेकर उज्जैन-भोपाल संभाग में किसान सम्मेलन आजRaj Express

भोपाल, मध्य प्रदेश। केंद्र सरकार द्वारा कृषि से संबंधित सुधारों के लिए लाए गए कृषि कानूनों के संबंध में जनजागरण के लिए भाजपा देशभर में अभियान चला रही है। मध्यप्रदेश में इस अभियान के अंतर्गत मंगलवार, 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित केंद्रीय मंत्री भोपाल एवं उज्जैन में संभागीय किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ता किसान चौपाल और व्यापक जनसंपर्क के माध्यम से किसानों को मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून के लाभ बताएंगे।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने बताया कि 15 दिसंबर को भोपाल के भेल दशहरा मैदान में सुबह 11 बजे भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग का किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन को मुख्यमंत्री चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा संबोधित करेंगे। उज्जैन में दोपहर दो बजे सामाजिक न्याय परिसर में उज्जैन संभाग का किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसको मुख्यमंत्री चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी एवं केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत संबोधित करेंगे।

कल यहां होंगे संभागीय सम्मेलन :

16 दिसंबर को अलग-अलग संभागीय किसान सम्मेलनों में पार्टी के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। जबलपुर में संभागीय किसान सम्मेलन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते संबोधित करेंगे। रीवा में शहडोल एवं रीवा संभाग के किसान सम्मेलन को सीएम चौहान एवं वीडी शर्मा, ग्वालियर में चंबल एवं ग्वालियर संभाग के किसान सम्मेलन को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया संबोधित करेंगे। इसी प्रकार सागर में संभागीय किसान सम्मेलन को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव संबोधित करेंगे। इंदौर के संभागीय किसान सम्मेलन को राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा संबोधित करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com