केके मिश्रा का सामने आया बयान
केके मिश्रा का सामने आया बयानPriyanka Yadav-RE

इंदौर गोलीकांड मामले में बोले केके मिश्रा- अब शांति के इस टापू को अपराधों की राजधानी बनाया जा रहा है

MP News: कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा- कहने को तो इंदौर कमीशनराज के जनक शिवराज के सपनों का शहर है, लेकिन पहले तो असमाजिक तत्वों ने राजनीतिक संरक्षण से शहर को नशे के सौदागरों की शरण स्थली बनाया।
Published on

Madhya Pradesh News: एमपी के इंदौर शहर में सनसनीखेज गोलीकांड' गया। यहां कुत्तों को घुमाने को लेकर हुए विवाद में बैंक के गार्ड ने दनादन गोलियां चला दीं। इस घटना में दो लोगों की मृत्यु और छह घायल हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।

ये घटना कल रात्रि उस वक्त हुए जब कृष्णाबाग कॉलोनी निवासी राजपाल अपने पालतू कुत्ता को घुमा रहा था। इसी दौरान उसका पड़ोस में रहने वालों कुछ लोगों से विवाद हो गया और इसके बाद आरोपी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पहले हवा में दो फायर किए और इसके बाद उसने वहां मौजूद लोगों पर फायर कर दिया। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें इंदौर के एमवाय अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान विमल आलचा और राहुल वर्मा की मृत्यु हो गयी।

इंदौर गोलीकांड मामले में केके मिश्रा का सामने आया बयान

इंदौर गोलीकांड मामले में कांग्रेस नेता केके मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। केके मिश्रा ने बयान देते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और ट्वीट कर लिखा- कहने को तो इंदौर कमीशनराज के जनक शिवराज सिंह चौहान के सपनों का शहर है,लेकिन पहले तो असमाजिक तत्वों ने राजनीतिक संरक्षण से शहर को नशे के सौदागरों की शरण स्थली बनाया और अब शांति के इस टापू को अपराधों की राजधानी बनाया जा रहा है।

अपराधी सड़कों पर चाकू और बंदूक से वारदात को दे रहे अंजाम

केके मिश्रा बोले- इंदौर में पिछले एक सप्ताह के भीतर सरेराह हत्याओं का डरावना दौर सामने आया है,अपराधी सड़कों पर चाकू और बंदूक से वारदात को अंजाम दे रहे है,दुर्भाग्य से प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इसी शहर के प्रभारी मंत्री भी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com