केके मिश्रा का सामने आया बयान
केके मिश्रा का सामने आया बयानPriyanka Yadav-RE

केके मिश्रा का सामने आया बयान, भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश: कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने बयान देते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है, एक के बाद एक किए कई ट्वीट...

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के कई मुद्दों को लेकर भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर तंज कस हैं। इस बीच अब कांग्रेस नेता केके मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। केके मिश्रा ने बयान देते हुए आज भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

केके मिश्रा ने एक के बाद एक किए कई ट्वीट

रीवा मामले को लेकर केके मिश्रा ने भाजपा सरकार को घेरा

रीवा मामले को लेकर केके मिश्रा ने भाजपा सरकार को घेरा, केके मिश्रा ने कहा कि, 200 रु.में 6 पूड़ी, अचार, रीवा के अफसरों का कारनामा! रीवा में पीएम मोदी की सभा में शामिल लोगों के खाने का बिल 1 करोड़ 96 लाख रु.बनाया गया, जिसमें मात्र 6 पूड़ी, 2 नग आचार,आम की लौंजी, मीठा 1 नग,1 लीटर पानी की बॉटल थी? किसने कितना खाया होगा?

MP में "द केरल स्टोरी" को टैक्स फ्री करने पर मिश्रा ने कहा-

एमपी में "द केरल स्टोरी" को टैक्स फ्री करने पर केके मिश्रा ने कहा- वाकई में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी, बहुत जल्दबाजी में रहते हैं!"द केरल स्टोरी" को टैक्स फ्री करने के पहले उन्होंने यह भी नहीं सोचा कि यह मूवी "वयस्कों" के लिए है! CM सा. क्या परोस रहे हैं आप समाज में? *रोजगार* नहीं तो ऐसी फिल्म ही?

आगे बयान देते केके मिश्रा ने कहा-

वही, आगे बयान देते केके मिश्रा ने कहा- BJP के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने सही कहा कि, पार्टी की हालत पांच पतियों (प्रभारियों) के बाद भी द्रोपदी जैसी हो रही है? क्या पांचों पति (?) हैं? केके मिश्रा ने कहा- सारे तीखे तेखर वाले नेताओं से सीएम शिवराज सिंह चौहान ही चर्चा कर रहे हैं, क्या पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा भी विदेश में हैं?

बताते चलें कि, दो दिन पहले बयान देते हुए पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने मप्र में भाजपा के प्रभारियों पर हमला बोला है। रघुनंदन शर्मा ने मप्र भाजपा के पांच प्रभारियों का नाम लिए बिना उनकी तुलना द्रोपदी से की है। रघुनंदन शर्मा के इस बयान को केके मिश्रा ने सही बताया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com