चाकू मार कर गोदान एक्सप्रेस में लूट, जिम्मेदार कर रहे लीपापोती

खंडवा, मध्यप्रदेश: गोदान एक्सप्रेस में लूटपाट की वारदात को अंजाम देते हुए बदमाशों ने यात्रियों पर चाकू से किया वार, एक यात्री हुआ घायल।
गोदान एक्सप्रेस में लूटपाट की वारदात
गोदान एक्सप्रेस में लूटपाट की वारदातSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पास मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर की ओर जा रही गोदान एक्सप्रेस में कुछ अज्ञात बदमाशों ने रेलयात्रियों के साथ लूटपाट की वहीं चाकू से वार करते हुए एक यात्री को घायल किया और मौके से 8000 रुपए लेकर फरार हो गए। जिसके बाद ट्रेन की बोगी में हड़कंप मचते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में घायल यात्री को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। दरअसल ट्रेन आउटर पर कुछ देर के लिए रुकी थी तब ही यह वारदात हुई।

क्या है मामला :

जानकारी के मुताबिक, यह घटना खंडवा के पास की है जिसमें मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर की ओर जाने वाली गोदान एक्सप्रेस(11055) कुछ देर के लिए अंधेरे में खंडवा स्टॉपेज ना होने के कारण आउटर पर रुकी थी। उसी दौरान छह बदमाश ट्रेन की जनरल बोगी में चढ़ गए और यात्रियों को धमकाते हुए लूटपाट करने लगे। पीड़ित यात्री ब्रजेश चौहान मोबाइल पर बात कर रहा था जिसको धमकाते हुए बदमाशों ने उसके दोनों हाथों पर चाकू से वार कर दिए जिसमें यात्री बुरी तरह घायल हो गया वही बदमाशों ने अन्य यात्री के साथ लूटपाट करते हुए 8 हजार रुपए लेकर फरार हो गए । इस घटना से बोगी में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना मिलते ही जीआरपी रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। घटना में घायल यात्री को हरदा स्टेशन में उतारकर जिला अस्पताल भेजा गया। दरअसल घटना में पीड़ित यात्री अतेश और ब्रजेश चौहान उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ के सेकवलिया गांव क रहने वाले है और मां के इलाज के लिए पैसे लेकर अपने गांव जा रहे थे।

घटना में घायल यात्री
घटना में घायल यात्रीDeepika Pal - RE

जीआरपी पुलिस ने किया मामले को दबाने प्रयास :

वहीं इस मामले को जीआरपी रेलवे पुलिस यात्रियों में आपसी विवाद का नाम देते हुए दबाने का प्रयास कर रही है। जिस पर हरदा के जीआरपी चौकी प्रभारी के एम रिछारिया का कहना है कि, यह घटना यात्रियों के बीच आपसी मारपीट का परिणाम है जिसमें यात्रियों में मारपीट के दौरान खिड़की दरवाजों पर लात घूंसे चलने से पीड़ित को चोट आयी है।यात्रियों के बीच यह विवाद सीट को लेकर भुसावल स्टेशन के पास से ही शुरू हो गया था।

मामले पर की जा रही है जांच :

फिलहाल मामले पर जांच की जा रही है। वहीं घायल यात्री की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com