जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी के जयघोष के साथ मना भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव

भगवान श्री कृष्ण का दूध से दही से हुआ अभिषेक, आकर्षक श्रृंगार किया, झांकी सजाई गई, हनुमंत धाम मंदिर में मना कृष्ण जन्म उत्सव, भजनों पर जमकर नाचे श्रद्धालु। मंदिरों में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रही।
इटारसी : भगवान श्री कृष्ण के रूप में आकर्षक पोशाक के साथ नन्हा बालक।
इटारसी : भगवान श्री कृष्ण के रूप में आकर्षक पोशाक के साथ नन्हा बालक। Social Media

इटारसी, मध्य प्रदेश। भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव श्रद्धा भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शहर के सभी मंदिरों में आकर्षक साज -सज्जा की गई। सभी मंदिरों में विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए। सुबह से शाम तक मंदिरों में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रही।

रात्री में भगवान का पंचामृत से अभिषेक कर महा आरती हुई।
रात्री में भगवान का पंचामृत से अभिषेक कर महा आरती हुई।रवि सोलंकी।

कोविड नियमों का पालन किया गया। रात्री में भगवान का पंचामृत से अभिषेक कर महा आरती हुई। प्रसादी वितरण के साथ जय कंहैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी के जय घोष के साथ भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया मंदिरों में आकर्षक साज-सज्जा के साथ भगवान के जन्म पर आतिशबाजी भी की गई।

श्री द्वारकाधीश मंदिर में हुए आयोजन

श्री द्वारकाधीश बड़ा मंदिर तुलसी चौक में रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्म महोत्सव मनाया गया। इस वर्ष होशंगाबाद से मां कात्यायनी भजन ग्रुप द्वारा रात्रि 9 बजे से भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई। भगवान् के जन्म उत्सव तक लोगों ने भजनों का आनन्द उठाया। ग्रुप के संचालक प्रमोद सोनी के साथ प्रसिद्ध गायिका पदमा साहू ओर उनकी टीम द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। रात्रि 12:00 बजे भगवान के जन्म महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा एवं कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चांडक, सदस्य प्रमोद पगारे सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।

इटारसी : सजाई गई झांकी ।
इटारसी : सजाई गई झांकी ।रवि सोलंकी।

हनुमंत धाम मंदिर में मना कृष्ण जन्म उत्सव, कृष्ण जी के भजनों पर जमकर नाचे श्रद्धालु:

ओवर ब्रिज के नीचे स्थित हनुमान धाम मंदिर में भी, भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर हनुमान धाम में चल रही भागवत कथा सोमवार को रात 9:00 बजे से शुरू हुई। रात 12बजे भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया। भगवान के अभिषेक के बाद मंदिर के पुजारी पंडित नरेन्द्र तिवारी द्वारा प्रस्तुत किए गए भजनों पर श्रद्धालु जमकर नाचे, शानदार आतिशबाजी के साथ भगवान का जन्म उत्सव मनाया गया।

उपस्थित भक्तों ने नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की के जय घोष के साथ जमकर आनंद उठाया ।इसके साथ ही नगर के राम जानकी मंदिर, देवल मंदिर, बूढ़ी माता मंदिर सहित सभी मंदिरों में कृष्ण जन्म उत्सव कार्यक्रम मनाया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com