Ladli Bahna Sena at the Independence Day Parade
Ladli Bahna Sena at the Independence Day ParadeRE-Bhopal

Ladli Bahna Sena: पहली बार स्‍वतंत्रता दिवस परेड में शामिल होगी लाड़ली बहना सेना

Ladli Bahna Sena at the Independence Day Parade: भोपाल में स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर15 अगस्‍त को लाल परेड ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित होगा।

हाइलाइट्स :

  • परेड में 18 टुकड़ियां होंगी शामिल।

  • मुख्यमंत्री द्वारा महिला सशक्तिकरण के बनाई गई थी सेना।

  • लाड़ली बहना योजना से प्रेरित होकर लाड़ली बहना सेना का गठन किया गया था।

Ladli Bahna Sena: भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई लाड़ली बहना सेना (Ladli Bahna Sena) की टुकड़ी पहली बार स्‍वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर होने वाली परेड में शामिल होगी। रविवार को फुल ड्रेस में पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्‍सेना (Director General of Police Sudhir Saxena) की मौजूदगी में रिहर्सल भी की गई। भोपाल (Bhopal) में स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्‍त को लाल परेड ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाड़ली बहना योजना से प्रेरित होकर लाड़ली बहना सेना का गठन किया गया था।

18 टुकडि़यां होंगी शामिल:

स्‍वतंत्रता दिवस की परेड में IPS सोनाक्षी सक्‍सेना के नेतृत्‍व में विभिन्‍न बलों की 18 टुकडि़यां शामिल होंगी। रविवार को हुए संयुक्‍त अभ्‍यास परेड में पुलिस बैण्‍ड सहित कुल 18 टुकड़ियों ने भाग लिया। इनमें राजस्‍थान प्रदेश पुलिस बल, विशेष सशस्‍त्र बल (उत्‍तरी जोन), महिलाओं का विशेष सशस्‍त्र बल, जिला बल एवं रेल की संयुक्‍त टुकड़ी, हॉकफोर्स, एसटीएफ, जिला पुलिस बल, जेल विभाग, शासकीय रेल पुलिस, नगर सेना (होमगार्ड), एन.सी.सी.(सीनियर विंग गर्ल्‍स), एन.सी.सी.(सीनियर डिवीजन), गाइड गर्ल्‍स, स्‍काउट्स बॉयज, शौर्य दल और लाड़ली बहना सेना तथा अश्‍वरोही दल शामिल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com