Ladli Behna Yojana 4th Kist
Ladli Behna Yojana 4th KistPriyanka Yadav-RE

Ladli Behna Yojana 4th Kist: आज सीएम शिवराज बहनों के खातों में ट्रांसफर करेंगे 1269 करोड़ की राशि

Ladli Behna Yojana 4th Kist: आज ग्वालियर से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार लाडली बहना योजना की चौथी किस्त सीधे महिलाओं के बैंक खातों में डालेगी।

Ladli Behna Yojana 4th Kist: 10 सितंबर यानी आज ग्वालियर में राज्यस्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन होने जा रहा है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार लाडली बहना योजना की चौथी किस्त सीधे महिलाओं के बैंक खातों में डालेगी। बता दें, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई योजना, लाडली बहना योजना के द्वारा सभी बहनों को किस्त के रूप में एक 1000 की तीन किस्त मिल चुकी है और आज सभी लाडली बहनों को चौथी मिलेगी।

लाड़ली बहनों, खुशियों की 10 तारीख आ गई

मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1269 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे। सीएम कर लिखा- मेरी बहनों, मैं जब भी तुम्हारे साथ होता हूं, तो वो पल अपने आप खास हो जाता है। आज फिर आपसे मिलने का दिन है, क्योंकि आज 10 तारीख है... दोपहर 2 बजे मैं आप सबसे मिलूंगा और खाते में पैसे भी डालूंगा। आप सब तैयार रहना, आपकी तरह मैं भी बहुत उत्साहित हूं।

‘लाड़ली बहना योजना’ की राशि महिलाओं के खाते में डालेंगे सीएम:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पात्र महिलाओं के खाते में ‘लाड़ली बहना योजना’की राशि डालेंगे। इसके पहले ने एक्स किया कि 10 तारीख फिर आ रही है और इस बार वे ग्वालियर से महिलाओं के खाते में पैसा डालेंगे। CM शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की जिंदगी में खुशी लाना उनकी जिंदगी का लक्ष्य है। महिलाएं सुखी हों, उनका मंगल व कल्याण हो, जीवन सुख से आगे बढ़े, इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com