Ladli Behna Yojana Money Transfer
Ladli Behna Yojana Money TransferPriyanka Yadav-RE

MP में नारी सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरुआत- आज सीएम ने लाड़ली बहनों के खाते में डाले एक-एक हजार रुपए

Ladli Behna Yojana Money Transfer: जबलपुर में आयोजित लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक हजार रुपए हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर किए।

Ladli Behna Yojana Money Transfer: जबलपुर में 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' के अंतर्गत राशि अंतरण राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री ने पहले बड़ी खेरमाई पहुंचकर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा- जबलपुर में जगत कल्याणी बड़ी खेरमाई माता का दर्शन-पूजन कर प्रदेश की माताओं-बहनों और समस्त नागरिकों के मंगल एवं कल्याण के लिए प्रार्थना की।

जबलपुर में आयोजित 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने जबलपुर के गैरीसन ग्राउंड में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के राशि अंतरण समारोह का शुभारंभ शक्ति स्वरूपा कन्याओं और मातृशक्ति बहनों का पूजन एवं सम्मान तथा दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने दीप जलाकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा- आज आनंद और उत्सव का दिन है, आज से मेरी गरीब और निम्नमध्यवर्गीय परिवार की बहनें आत्मसम्मान से जीवन जी सकेंगी। अब बहनों को अपनी जरुरतों के लिए हाथ नहीं फैलाने पड़ेंगे। बहनों के जीवन में खुशियां लाना ही भाजपा सरकार का लक्ष्य है।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में मध्यप्रदेश ने रचा इतिहास!

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत CM ने सिंगल क्लिक के माध्यम से सवा करोड़ बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपये डाले। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बड़ी घोषणा की है। लाडली बहनों को तीन हजार रुपए तक दिए जाएंगे।

  • नारी का सम्मान भारतीय संस्कृति में हजारों वर्षों से है, यदि भगवान राम का नाम लेना हो तो सीताराम, भगवान कृष्ण को याद करना हो तो राधेश्याम बोला जाता है, यही हमारी संस्कृति की विशेषता है।

  • बहनें अपनी छोटी-छोटी जरूरतें पूरी कर पाएं, इसके लिए मैंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई।

  • हमने तय कर दिया कि हर महीने बहनों के खाते में एक हजार रुपये डाले जायेंगे।

  • अब 21 साल की विवाहित बेटी को भी मिलेगा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ।

  • मेरी बहनों, तुम आगे बढ़ती रहो... भारतीय जनता पार्टी की सरकार सदैव तुम्‍हारे साथ है।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा

वही कांग्रेस पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस के लोग मुझे झूठा कहते हैं, मुझ पर आरोप लगाते हैं, इनकी नियत सही नहीं है। मेरी बहनों इन कांग्रेसियों से सावधान रहना। कांग्रेस सरकार में जनहितैषी योजनाओं को बंद करके जनता के अधिकार छीन लिए गये थे।

इस कार्यक्रम में वीडी बोले- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एक सामाजिक क्रांति है, इस योजना के अंतर्गत आज हमारी सवा करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1 हजार रुपये डाले जा रहे हैं आज का दिन मध्यप्रदेश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा। प्रधानमंत्री ने देश में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से तो वहीं मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ करके समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच जागृत की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com