जीतू सोनी से पूछताछ करेगी महिला पुलिस
जीतू सोनी से पूछताछ करेगी महिला पुलिसSocial Media

इंदौर: जीतू सोनी से दो दिन महिला पुलिस करेगी पूछताछ

इंदौर, मध्य प्रदेश : महिला थाना पुलिस ने कोर्ट से जीतू सोनी का रिमांड मांगा और कोर्ट ने दो दिन का रिमांड दिया है। महिला थाना पुलिस होटल माय होम की डांसर के बारे में पूछताछ कर जानकारी लेगी।

इंदौर, मध्य प्रदेश। 1.50 लाख रुपए के इनामी आरोपी जीतू सोनी को रिमांड खत्म होने पर शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से पुलिस की गुहार पर महिला थाना पुलिस को जीतू सोनी का दो दिन का रिमांड मिला है। जीतू सोनी ने होटल मायहोम की युवतियों के बारे में पूछताछ की जाएगी, हनी ट्रैप के बारे में पूछताछ के लिए एसआईटी टीम शनिवार को भी समाचार लिखे जाने तक नहीं पहुंची थी। दूसरी ओर कहा जा रहा है कि शहर के 10 थाने अभी और जीतू सोनी का रिमांड मांग सकते हैं। वैसे जीतू सोनी ने अभी तक हनी ट्रेप के बारे में कोई नई जानकारी नहीं दी है। दूसरे मामलों में भी पुलिस जीतू सोनी से ज्यादा कुछ उगलवा नहीं पाई है।

पलासिया पुलिस के दोबारा रिमांड मांगे जाने पर एक दिन का रिमांड और मिला था। शनिवार को महिला थाना पुलिस ने कोर्ट से जीतू सोनी का रिमांड मांगा और कोर्ट ने दो दिन का रिमांड दिया है। महिला थाना पुलिस होटल माय होम की डांसर के बारे में पूछताछ कर जानकारी लेगी। इसके साथ ही हनी ट्रैप के मामले में भी पूछताछ की जा सकती है। वैसे पुलिस का कहना है कि हनी ट्रैप के मामले में एसआईटी पूछताछ करेगी। शनिवार तो एसआईटी की टीम इंदौर नहीं पहुंची थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि टीम जल्द ही भोपाल से इंदौर पहुंचेगी।

बताते हैं कि जीतू सोनी के इंदौर के 11 थानों में अलग-अलग केस दर्ज हैं। उसके खिलाफ 20 से ज्यादा धाराएं लगाई गई हैं। महिला थाने के बाद खजराना, लसूडिया, राजेंद्रनगर, जूनी इंदौर मल्हारगंज, तुकोगंज, कोतवाली आदि थानों की पुलिस भी जीतू सोनी का रिमांड ले सकती है। सूत्रों का कहना है कि जीतू सोनी ने पलासिया पुलिस की रिमांड अवधि के दौरान भी कुछ नहीं बताया तब महिला थाना पुलिस की रिमांड में भला क्या जानकारी मिल सकती है। पुलिस की कार्यशैली के बारे में जीतू सोनी काफी जानकारी रखता है ऐसे हालात में कोई नई जानकारी निकालना बेहद मुश्किल है। पुलिस का कहना है कि जीतू सोनी से अलग-अलग तरीके से पूछताछ की जा रही है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही सफलता मिलेगी। दूसरी ओर जीतू के अन्य फरार रिश्तेदार एवं अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com