Leader of Opposition Govind Singh Statement
Leader of Opposition Govind Singh StatementRaj Express

2018 के विस चुनाव में आधे से ज्यादा टिकट शिवराज सिंह के कहने पर मायावती ने बांटे: नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह

मध्यप्रदेश। नेता गोविन्द सिंह ने मायावती को माया की देवी कहकर सम्बोधित किया साथ ही उन्होंने कहा कि सायकल पर चलने वाली आज चांदी की चम्मच में खा रही है।

हाई लाइट्स

  • भिंड विधानसभा में आयोजित हुआ अनुसूचित जाति जनजाति सम्मेलन।

  • नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह हुए शामिल।

  • कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष ने बसपा की नेता मायावती पर निशाना साधा।

  • नेता गोविन्द सिंह ने मायावती को माया की देवी कहकर सम्बोधित किया।

  • उन्होंने कहा कि सायकल पर चलने वाली आज चांदी की चम्मच में खा रही।

  • उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए की संपत्ति आज उनके पास है।

Leader of Opposition Govind Singh Statement: मध्यप्रदेश। भिंड विधानसभा में आयोजित हुए अनुसूचित जाति जनजाति सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह शामिल हुए है। इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष ने सम्बोधन देते हुए बसपा की नेता मायावती पर निशाना साधा है। नेता गोविन्द सिंह ने मायावती को माया की देवी कहकर सम्बोधित किया साथ ही उन्होंने कहा कि सायकल पर चलने वाली आज चांदी की चम्मच में खा रही है।

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भिंड में आयोजित कार्यक्रम में उद्बोधन के दौरान मायावती को उन्होंने कहा कि, माया की देवी, पिछले विधानसभा चुनाव में मायावती ने लाखों रुपए के बदले में टिकट बांटने का काम किया है, 2018 के विधानसभा चुनाव में आधे से ज्यादा टिकट शिवराज सिंह के कहने पर मायावती ने बांटे थे, साइकिल पर चलने वाली मायावती आज चांदी की चम्मच और तस्तरी में भोजन करती हैं करोड़ों रुपए की संपत्ति आज उनके पास है।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य दोनों ही में बीजेपी सरकार इस वर्ग के साथ धोखा करती आई हुई है चुनावी मौसम के दौरान उन्हें अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों की याद आती है इसी समय वह समरसता की बात कहते हैं बाकी समय ध्यान नही देते है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भिंड शहर से जिस प्रत्याशी को आपने चुना था वह प्रत्याशी भी आपको छोड़कर सत्ता धारी दल में चला गया है इसलिए आप अपने और अपने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते आ रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com