MPPSC की राज्य सेवा परीक्षा-2019
MPPSC की राज्य सेवा परीक्षा-2019Social Media

MPPSC की राज्य सेवा परीक्षा-2019 में सफलता प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को नेताओं ने दी बधाई

MPPSC 2019 Result: एमपीपीएससी की राज्य सेवा परीक्षा-2019 में सतना की होनहार बेटी प्रिया ने टाॅप करते हुए नंबर एक पोजिशन हासिल की है, रिजल्ट आने के बाद परिवार में खुशी की लहर है।

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश में राज्य लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी

  • सतना की होनहार बेटी प्रिया ने टाॅप करते हुए नंबर एक पोजिशन हासिल की

  • रिजल्ट आने के बाद परिवार में खुशी की लहर

MPPSC 2019 Result: मध्यप्रदेश में राज्य लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2019 के फाइनल रिजल्ट आ गए हैं, इसमें लड़कियों ने बाजी मारी है, सतना की होनहार बेटी प्रिया ने टाॅप करते हुए नंबर एक पोजिशन हासिल की है। रिजल्ट आने के बाद परिवार में खुशी की लहर है। प्रिया पाठक ने कहा कि मैंने स्नातक की पढ़ाई के दौरान ठान लिया था कि उन्हें प्रशासनिक सेवा में करियर बनाना है। एमपीपीएससी की राज्य सेवा परीक्षा-2019 में सफलता प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को मध्यप्रदेश के नेताओं ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी और कहा - मध्यप्रदेश में फिर लहराया बेटियों का परचम।

सीएम यादव ने एमपीपीएसपी में सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को दी बधाई

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज MPPSC की राज्य सेवा परीक्षा-2019 में सफलता प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी है। डॉ. यादव ने कहा है कि मुझे विश्वास है कि सफल होने वाले अभ्यर्थी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ प्रदेश व देश के विकास में अपनी महती भूमिका निभाएंगे। इसके साथ ही जो अभ्यर्थी सफल नहीं हुए, उनमें भी पूर्ण क्षमता है, वह अपने प्रयासों को और अधिक गति दें, आप भी निश्चय ही सफल होंगे।

राज्य सेवा परीक्षा-2019 में चयनित परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए VD शर्मा ने कहा-

राज्य सेवा परीक्षा-2019 में चयनित परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने महिलाओं और बेटियों के सशक्तीकरण के लिए जो प्रयास बीते सालों में किए थे, अब उनके परिणाम दिखाई देने लगे हैं। बेटियां जीवन के हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। राज्य सेवा परीक्षा-2019 के परिणामों ने भी इस पर मोहर लगा दी है।

वीडी शर्मा ने कहा कि, राज्य सेवा परीक्षा परीक्षा-2019 के टॉप-10 सफल परीक्षार्थियों में से 7 बेटियां हैं। डिप्टी कलेक्टर श्रेणी की सूची में पहले नंबर पर सतना की बेटी प्रिया पाठक, दूसरे पर रीवा की शिवांगी बघेल और तीसरे नंबर पर पन्ना की पूजा सोनी हैं। इनके अलावा निधि मिश्रा, हरनीत कौर कलसी, सलोनी अग्रवाल, रीतिका पाटीदार भी टॉप-10 में शामिल हैं। वे परीक्षा में सफल हुई बेटियों समेत सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीते सालों में मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार ने बेटियों के सशक्तीकरण, उनकी शिक्षा-दीक्षा और उनके भविष्य को संवारने के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं, कई कदम उठाए हैं। सरकार के इन प्रयासों का एक सुखद परिणाम तो प्रदेश में लिंगानुपात बढ़ने के रूप में सामने आ चुका है। दूसरा परिणाम यह है कि बेटियां चाहे खेल हों, पढ़ाई हो या फिर कॅरियर हो, हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं। एमपीपीएससी के परीक्षा परिणाम भी बेटियों के बढ़ते वर्चस्व को ही प्रकट करते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com