रतनलाल कटारिया के निधन पर मध्य प्रदेश के नेताओं ने जताया दुख
रतनलाल कटारिया के निधन पर मध्य प्रदेश के नेताओं ने जताया दुखSudha Choubey - RE

अंबाला से बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया के निधन पर मध्य प्रदेश के नेताओं ने जताया दुख

MP News: अंबाला से बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन पर मध्य प्रदेश के नेताओं ने दुख जताया है।

MP News: अंबाला से बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया, उन्होंने आज सुबह (18 मई) को पीजीआई चंडीगढ़ में अंतिम सांस ली। कल ही उनसे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अस्पताल में मुलाकात की थी, आज उनके निधन के बाद से प्रदेश के उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, अंबाला से बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया के निधन पर मध्य प्रदेश के नेताओं ने दुख जताया है।

वीडी शर्मा ने कही यह बात:

अंबाला से बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया के निधन पर मध्य प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है। उन्होंने कहा कि, "पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा के अंबाला लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री रतनलाल कटारिया जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकमय परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!"

विश्वास सारंग ने कही यह बात:

वहीं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अंबाला से बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि, "पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अम्बाला से भाजपा सांसद श्री रतनलाल कटारिया जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकमय परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।।।ॐ शांति।।"

कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कही यह बात:

वहीं, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए कहा कि, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अंबाला से सांसद श्री रतन लाल कटारिया जी के निधन का समाचार दुखद है। हरियाणा की उन्नति के लिए हमेशा तत्पर कटारियाजी का जाना एक बड़ी क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें, ॐ शांति।"

वहीं, अगर बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया के बारे में बात करे, तो रतन लाल कटारिया साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले तीसरे नेता थे। तजुर्बा और जमीनी चेहरा होना ही रतनलाल कटारिया की ताकत थी और यही वजह रही की बीजेपी ने अपने सबसे पुराने लेकिन कद्दावर चेहरे को अंबाला लोकसभा आरक्षित सीट से मैदान में उतारा था। हालांकि, इसी सीट से राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा से वह लगातार दो बार चुनाव हार चुके थे और उन्होंने 2014 में जीत का रिकॉर्ड बनाया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com