अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस Sudha Choubey - RE

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर मुख्यमंत्री समेत मध्य प्रदेश के नेताओं सभी युवाओं को दी बधाई

आज देशभर में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने सभी युवाओं को बधाई दी है।

हाइलाइट्स-

  • अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस आज।

  • हर साल 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है।

  • अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई।

भोपाल, मध्य प्रदेश। आज देशभर में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है। हर साल, 12 अगस्त को, वैश्विक समुदाय एकत्र होकर अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाता है। आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने सभी युवाओं को बधाई दी है।

शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात:

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि, "सभी युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। युवा वह है, जिसके पैरों में गति, सीने में आग और आंखों में सपने होते हैं। युवा जो ठान ले, उसे पूरा करके दिखाता है। आइये, हम मिलकर मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर, विकसित और समृद्ध बनाएं।"

नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात:

वहीं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक तुम्हें तुम्हारे लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।' असीम ऊर्जा एवं असाधारण मेधा से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार कर रही देश की युवाशक्ति को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।"

वीडी शर्मा ने किया ट्वीट:

वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की सभी युवाओं को हार्दिक शुभकामनाएं। युवा शक्ति ही किसी भी राष्ट्र की प्रगति और समृद्धि का आधारस्तंभ होती है। मेरा युवा शक्ति से आह्वान है कि सब मिलकर सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक क्षेत्र में सकारात्मक भागीदारी कर राष्ट्रनिर्माण में अपना सहयोग दें।"

सभी कर्मयोगी युवाओं को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आइए, इस अवसर पर संपूर्ण विश्व में एकात्म का भाव जागृत करने के साथ ही 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' और 'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पना को साकार करने हेतु संकल्पित हों।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

पीसी शर्मा ने कही यह बात:

कांग्रेस पीसी शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "देश एवं प्रदेश के समस्त युवाओं को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। युवा समाज और देश की प्रगति का सशक्त आधार होते है,इस अवसर पर मैं युवाओं से आह्वान करता हूँ कि वे अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग कर एक समृद्ध व उन्नत राष्ट्र के निर्माण मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।"

अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस का इतिहास:

अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) पूरे विश्व में 12 अगस्त को मनाया जाता है। युवा दिवस युवा लोगों के लिए उनके जीवन को प्रभावित करने वाले विभिन्न मुद्दों पर अपने दृष्टिकोण और विचारों को साझा करने और संगठनों, नीति निर्माताओं और समुदायों को इन्हें संबोधित करने के लिए मिलकर काम करने का अवसर देता है। यह दिन पहली बार 1999 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा शुरू किया गया था और तब से हर साल एक अलग थीम के साथ मनाया जाता है।

इस साल क्या है थीम:

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2023 का थीम है ‘युवाओं के लिए हरित कौशल: एक सतत विश्व की ओर’ (Green Skills for Youth: Towards a Sustainable World)। थीम अधिक टिकाऊ भविष्य बनाने के लिए आवश्यक ज्ञान और क्षमताओं वाले युवाओं के महत्व पर केंद्रित है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com