Lalji Tandon Birth Anniversary
Lalji Tandon Birth AnniversarySocial Media

Lalji Tandon Birth Anniversary: लालजी टंडन को याद कर नेताओं ने किया श्रद्धेय प्रणाम

Lalji Tandon Birth Anniversary : आज मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की जयंती है, लालजी टंडन की जयंती पर आज उन्हें देश याद कर रहा है।

Lalji Tandon Birth Anniversary : आज मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की जयंती है। आज के दिन (12 अप्रैल 1935) लालजी टंडन का जन्म हुआ था। आज लालजी टंडन की जयंती के अवसर पर देश उन्हें याद कर रहा है। इस मौके पर कई नेता उन्हें ट्विटर पर नमन कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश के नेताओं ने अपने अलग-अलग अंदाज में ट्वीट के जरिए लालजी टंडन को याद करते हुए प्रतिक्रिया दी है-

लालजी टंडन की जयंती पर गृहमंत्री ने किया ट्वीट

लालजी टंडन की जयंती पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने याद करते हुए उन्हें नमन किया है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रद्धेय लालजी टंडन जी की जयंती पर सादर नमन। उनका सम्पूर्ण जीवन जनता और संगठन की सेवा में समर्पित रहा।

वीडी शर्मा ने किया ट्वीट :

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने ट्वीट कर लिखा- भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मप्र के पूर्व राज्यपाल श्री लालजी टंडन जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। श्रद्धेय टंडन जी एक कुशल संगठक और प्रशासक थे। आपने संगठन के विस्तार व कार्यकर्ताओं के निर्माण में अहम योगदान दिया। अपने महान विचारों के रूप में हमारी स्मृतियों में आप सदैव अमर रहेंगे।

भाजपा के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ, पूर्व लोकसभा सांसद एवं मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री लालजी टंडन जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।

विश्वास सारंग

भारत के प्रसिद्ध तथा वरिष्ठ राजनीतिज्ञों में से एक थे टंडन :

बता दें, टंडन भारत के प्रसिद्ध तथा वरिष्ठ राजनीतिज्ञों में से एक थे। वह लखनऊ से 15वीं लोक सभा (2009-2015) के सदस्य रहे। मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले लालजी टंडन प्रदेश की भाजपा सरकारों में मंत्री रहे थे। अटल बिहारी वाजपेयी के वह निकट सहयोगी थे। लालजी टंडन ने अटल बिहारी वाजपेयी के चुनाव क्षेत्र लखनऊ की कमान संभाली थी। लालजी टंडन का निधन 21 जुलाई 2020 को हुआ था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com