हम सभी अपने अधिकारों व दाय‍ित्‍वों के प्रति सजग होकर उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने का संकल्‍प लें- CM

#NationalConsumerDay2023: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई नेताओं ने "राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस" पर सभी को शुभकामनाएं दीं, कहा- 'जागरूक रहिये, जिम्मेदार बनिये'
#NationalConsumerDay2023
#NationalConsumerDay2023Social Media
Published on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • हर साल 24 दिसंबर को मनाया जाता है राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस

  • इसका मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक बनाना

  • राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर नेताओं का उपभोक्ताओं के नाम संदेश

#NationalConsumerDay2023: आज राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस है। हर साल 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक बनाना है। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के नेताओं का उपभोक्ताओं के नाम संदेश- जागरूकता की अपील की।

बता दें कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर सन 1986 को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम विधेयक पारित किया गया था, इसके बाद साल 1991-1993 में इस अधिनियम में संशोधन किए गए, इस अधिनियम को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल में लाने के लिए साल 2002 के दिसंबर महीने में एक व्यापार संशोधन लाया गया, साल 2000 से लगातार चली आ रही यह राष्ट्रीय परंपरा उद्देश्य रखती है कि राष्ट्र का हर एक उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति सजग हो और जागरूक रहे!

ये हैं उपभोक्ता के मुख्य अधिकार

  • सुरक्षा का अधिकार

  • सूचना का अधिकार

  • चुनने का अधिकार

  • सुने जाने का अधिकार

  • निवारण का अधिकार

  • उपभोक्ता शिक्षा का अधिकार

MP नेताओं ने "राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस" पर सभी को दी शुभकामनाएं

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर लिखा- 'जागरूक रहिये, जिम्मेदार बनिये' आइये, हम सभी अपने अधिकारों व दाय‍ित्‍वों के प्रति सजग होकर उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने का संकल्‍प लें। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

"राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस" की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आइये, अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर हम एक उत्कृष्ट राष्ट्र का निर्माण करें।

वीडी शर्मा

मंत्री सारंग ने कहा कि, "राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस" की समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, इस अवसर पर हम सभी अपने अधिकारों व दाय‍ित्‍वों के प्रति सजग होकर उपभोक्‍ता के हितों की रक्षा करने का संकल्‍प करें। वही कमल पटेल ने कहा कि, राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! आइये, अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर हम एक उत्कृष्ट राष्ट्र का निर्माण करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com