पंडित निखिल बैनर्जी, कमलेश्वर और वेंकटरमन की पुण्यतिथि पर नेताओं ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज पंडित निखिल बैनर्जी, कमलेश्वर और वेंकटरमन की पुण्यतिथि है, इनकी पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है।
निखिल बैनर्जी, कमलेश्वर और वेंकटरमन की पुण्यतिथि
निखिल बैनर्जी, कमलेश्वर और वेंकटरमन की पुण्यतिथिSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज पद्म श्री व पद्म भूषण से अलंकृत पंडित निखिल बैनर्जी, पत्रकार तथा पटकथा लेखक पद्म भूषण कमलेश्वर और महान स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत के 8वें राष्ट्रपति रामास्वामी वेंकटरमन की पुण्यतिथि है। पंडित निखिल बैनर्जी, कमलेश्वर और वेंकटरमन की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने ट्वीट कर विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

पंडित निखिल बैनर्जी की पुण्यतिथि पर सीएम ने किया नमन

निखिल रंजन बैनर्जी 20वीं सदी में भारत के प्रमुख सितार वादकों में से एक थे। आज पंडित निखिल बैनर्जी पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'मैहर घराने' के प्रख्यात सितार वादक, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, पद्म श्री व पद्म भूषण से अलंकृत पंडित निखिल बैनर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन, संगीत एवं कला के क्षेत्र में आपका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

रामास्वामी वेंकटरमन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि: सीएम

रामस्वामी वेंकटरमण, भारत के 8वें राष्ट्रपति थे। आज रामास्वामी वेंकटरमन की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत के 8वें राष्ट्रपति रामास्वामी वेंकटरमन जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उत्कृष्ट विधिवेत्ता एवं कुशल प्रशासक के रूप में आपके योगदान को सदैव याद किया जाएगा।

उप्र में 6 जनवरी, 1932 को हुआ था कमलेश्वर प्रसाद सक्सेना' का जन्म

'कमलेश्वर प्रसाद सक्सेना' का जन्म उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में 6 जनवरी, 1932 को हुआ था। कमलेश्वर बीसवीं शती के सबसे सशक्त लेखकों में से एक है। कहानी, उपन्यास, पत्रकारिता, स्तंभ लेखन, फ़िल्म पटकथा जैसी अनेक विधाओं में उन्होंने अपनी लेखन प्रतिभा का परिचय दिया। आज उनकी पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर रहा है।

कमलेश्वर की पुण्यतिथि पर सीएम ने किया शत्-शत् नमन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हिंदी के सुप्रसिद्ध कथाकार, उपन्यासकार, पत्रकार तथा पटकथा लेखक पद्म भूषण कमलेश्वर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन किया है। 'कितने पाकिस्तान', 'मेरी प्रिय कहानियां' आदि आपकी कालजयी रचनाएं साहित्य जगत को सदैव सुरभित करती रहेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com