Anil Madhav Dave Death Anniversary
Anil Madhav Dave Death AnniversaryPriyanka Yadav-RE

पुण्यतिथि पर याद किए गए श्रद्धेय Anil Madhav Dave, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Anil Madhav Dave Death Anniversary: आज अनिल माधव दवे की पुण्यतिथि है, ऐसे में मध्यप्रदेश के नेताओं ने ट्वीट कर अनिल माधव दवे को नमन किया है।

Anil Madhav Dave Death Anniversary: आज अनिल माधव दवे की पुण्यतिथि है, ऐसे में इनकी पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है। अनिल माधव दवे की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें नमन किया है।

अनिल माधव दवे की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन: सीएम

अनिल माधव दवे की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना सम्‍पूर्ण जीवन अर्पित कर देने वाले माँ नर्मदा के मानस पुत्र अनिल माधव दवे जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ, माँ रेवा व पर्यावरण सेवा एवं समाज की उन्नति के लिए आपके अमूल्य विचार सदैव भावी पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।

अनिल दवे की पुण्यतिथि पर मंत्री सारंग ने किया ट्वीट:

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने ट्वीट कर लिखा- माँ नर्मदा व राष्ट्र सेवा के पावन संकल्प को अंतिम सांत तक पूर्ण करने वाले, RSS के पूर्व प्रचारक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रद्धेय अनिल माधव दवे जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि! पर्यावरण संरक्षण और मानव कल्याण के लिए समर्पित आपका जीवन नई पीढ़ी के लिये प्रेरणापुंज हैं।

वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा-

वही वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं ख्यात पर्यावरणविद् आदरणीय अनिल माधव दवे जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि। श्रद्धेय दवे जी ने अपना पूरा जीवन पर्यावरण संरक्षण और मानव कल्याण के लिए समर्पित कर दिया था। मां नर्मदा के प्रति उनकी अगाध श्रद्धा थी। उनके महान विचार नई पीढ़ी के लिये प्रेरणापुंज है।

18 मई, 2017 में हुआ था अनिल माधव दवे का निधन

अनिल माधव दवे मध्य प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य तथा भारत सरकार में पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री थे। इनका जन्म उज्जैन (बड़नगर) में हुआ था। वही 18 मई, 2017 में अनिल माधव दवे का नई दिल्‍ली में हृदयघात से निधन हो गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com