पंडित रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि पर सीएम ने दी श्रद्धांजलि
पंडित रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि पर सीएम ने दी श्रद्धांजलिSocial Media

मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

मध्यप्रदेश। आज एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रखर राजनेता एवं समाज सुधारक पंडित रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि है। ऐसे में शुक्ल की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है।

मध्यप्रदेश। आज अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रखर राजनेता एवं समाज सुधारक पंडित रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि है। बता दें, स्वाधीनता संग्राम आंदोलन में उनका अभूतपूर्व योगदान रहा है, जो सदैव अविस्मर्णीय है। ऐसे में आज पंडित रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :

पंडित रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन, समाज के कल्याण एवं मध्यप्रदेश के निर्माण में आपका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

पं. रविशंकर शुक्ल जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि: गृहमंत्री

महान स्वतंत्रता सेनानी की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।

मंत्री सारंग ने किया ट्वीट:

इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भी मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि पर उन्हे याद कर श्रद्धांजलि दी है। मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ट्वीट कर कहा कि, मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, महान विचारक एवं राजनीतिज्ञ प. रविशंकर शुक्ल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन।

अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, स्वतंत्रता सेनानी, महान राजनीतिज्ञ पं. रविशंकर शुक्ल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।

वीडी शर्मा

आज के दिन हुआ था रविशंकर शुक्ल का निधन

आज के दिन रविशंकर शुक्ल का निधन हुआ था। उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर कई नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें, रविशंकर शुक्ल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रसिद्ध नेता तथा स्वतंत्रता सेनानी थे, 1 नवम्बर, 1956 को अस्तित्व में आये नये राज्य मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री नियुक्त हुए थे। पण्डित रविशंकर शुक्ल को "नये मध्य प्रदेश के पुरोधा" के रूप में स्मरण किया जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com