Lok Sabha Election : कमलनाथ ने कहा - चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ा जाए, ना कि मुद्दों से भटकाने वाले जुमलों पर

Lok Sabha Election 2024: कमलनाथ ने कहा कि, हम सबको भाजपा की चालबाजी से सावधान रहना है और ख़ुशहाल भारत का निर्माण करने वाले मुद्दों को पहचानना है।
कमलनाथ का बयान
कमलनाथ का बयानRaj Express

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान देते हुए BJP पर कसा तंज।

  • कमलनाथ बोले- BJP सिर्फ समाज को बाँटने की राजनीति कर रही।

  • हम सबको भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चालबाजी से सावधान रहना।

मध्यप्रदेश । "सम्मानित नागरिको, लोक सभा चुनाव में कुछ ही हफ़्ते बचे हैं। प्रदेश और देश के भविष्य का निर्माण करने के लिए आवश्यक है कि, यह चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ा जाए, ना कि मुद्दों से भटकाने वाले जुमलों पर" ये बात गुरुवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तंज कसते हुए कही है।

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर हो गईं हैं, इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों के लिए एक संदेश जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लिया और कहा कि, BJP की चालबाजी से सावधान रहना। कमलनाथ बोले- एक तरफ कांग्रेस पार्टी है जिसने स्पष्ट वादा किया है कि, किसानों को MSP की गारंटी दी जाएगी।

  • नौजवानों के लिए केंद्र सरकार में 30 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी।

  • ग़रीब महिलाओं को हर साल एक लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी।

  • अग्नि वीर योजना समाप्त कर सेना में नियमित नियुक्ति दी जाएगी।

  • सामाजिक न्याय के लिए जातिगत जनगणना कराई जाएगी।

कमलनाथ ने लगाए बीजेपी पर ये आरोप

बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कमलनाथ ने कहा कि, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी है, जिसने एक भी वादा ऐसा नहीं किया है जो समाज और जनता के हालात बदलने का वादा करता हो। 10 साल की मोदी सरकार की नाकामी छुपाने के लिए भाजपा सिर्फ़ समाज को बाँटने की राजनीति कर रही है। हम सबको भाजपा की इस चालबाज़ी से सावधान रहना है और ख़ुशहाल भारत का निर्माण करने वाले मुद्दों को पहचानना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com