MP-CG में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए इलेक्शन का पूरा शेड्यूल

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है, मप्र की 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों में वोटिंग होगी वही छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए 3 चरणों में मतदान होगा।
MP-CG में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
MP-CG में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलानSocial Media

हाइलाइट्स-

  • लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का हुआ ऐलान

  • मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में चुनाव

  • छत्तीसगढ़ में 11 सीटों पर 3 चरणों के लिए मतदान

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है, पूरे देश में 7 चरणों में होगा। मध्यप्रदेश में कुल 4 चरण में चुनाव होंगे, मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों में वोटिंग होगी। वही छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए 3 चरणों में मतदान होगा। चुनाव के परिणाम 4 जून को सामने आएंगे।

जानिए कब और कहां होगी वोटिंग-

MP में 4 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव:

मध्यप्रदेश में पहले चरण की वोटिंग की शुरूआत 19 अप्रैल को होगी, दूसरे चरण की 26 अप्रैल, तीसरे चरण की 7 मई और चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे।

  1. 19 अप्रैल- मध्यप्रदेश के सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा में पहले चरण में मतदान।

  2. 26 अप्रैल- टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल में दूसरे चरण में मतदान।

  3. 07 मई- मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ में तीसरे चरण में मतदान होगा।

  4. 13 मई- देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा में चौथे चरण में मतदान होगा।

बता दें, मध्यप्रदेश में 29 में से 19 जनरल सीटें हैं, 4 सीटें अनुसूचित जाति तो वहीं 6 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों में वोटिंग होगी। इस बार मध्यप्रदेश में 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, 18 से 19 उम्र के 16 लाख से ज्यादा वोटर वोटिंग कर सकेंगे।

छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव:

  1. 19 अप्रैल: बस्तर में पहले चरण में मतदान।

  2. 26 अप्रैल: कांकेर, महासमुंद और राजनांदगाव में दूसरे चरण में मतदान।

  3. 7 मई: रायपुर, सरगुजा रायगढ़, जांजगीर चाम्पा, कोरबा, बिलासपुर और दुर्ग में तीसरे चरण में मतदान।

छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें प्रदेश में लोकसभा की 11 सीटें हैं। इनमें से सामान्य वर्ग के लिए 06, एसटी के लिए 04 और एससी वर्ग के लिए 01 सीट आरक्षित है। प्रदेश में वोटिंग के लिए 24 हजार 109 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा

देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा, पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण में सात मई को, चौथे चरण में 13 मई, पांचवें चरण में 20 मई, छठवें चरण में 25 मई और सातवें चरण में एक जून को मतदान कराया जाएगा। विधानसभाओं के चुनाव एवं उपचुनाव के लिए मतदान भी लोकसभा के मतदान के साथ साथ कराया जाएगा।

किस राज्य में कितने चरण में लोकसभा आम चुनाव 2024 :

इन राज्यों में एक चरण में होंगे मतदान - अरुणाचल प्रदेश, ए एंड एन द्वीप, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, डीडीएन एंड एच, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, लक्षद्वीप, लद्दाख, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम, तमिलनाडु, पंजाब , तेलंगाना, उत्तराखंड।

  • इन राज्यों में दो चरण में होंगे मतदान - कर्नाटक, राजस्थान, त्रिपुरा, मणिपुर।

  • इन राज्यों में तीन चरण में होंगे मतदान - छत्तीसगढ़, असम।

  • इन राज्यों में चार चरण में होंगे मतदान - ओडिशा, मध्य प्रदेश, झारखंड।

  • इन राज्यों में पांच चरण में होंगे मतदान - महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर।

  • इन राज्यों में सात चरण में होंगे मतदान - उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड।

MP-CG में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
Lok Sabha Election Date : चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान, 7 चरणों में होंगे इलेक्शन

चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू :

बता दें, चुनाव आयोग ने 18वीं लोकसभा के चुनावों को 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में कराने तथा मतगणना चार जून को कराने ऐलान किया है। इसके साथ देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद देशभर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com