Lokayukta Action
Lokayukta ActionSocial Media

Lokayukta Action: बड़वानी और पन्ना से लोकायुक्त ने 2 अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा

Lokayukta Action: लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
Published on

हाइलाइट्स:

  • एमपी में हर दिन कोई न कोई रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है

  • अब बड़वानी और पन्ना से सामने आया रिश्वतखोरी का मामला

  • लोकायुक्त की टीम ने 2 अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया

Lokayukta Action: मध्यप्रदेश रिश्वतखोरी का गढ़ बनता जा रहा है, हर दिन कोई न कोई रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है। अब बड़वानी (Barwani) और पन्ना (Panna) से लोकायुक्त की टीम ने 2 अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

बड़वानी और पन्ना जिले से सामने आया रिश्वतखोरी का मामला

हाल ही में बड़वानी और पन्ना जिले से रिश्वतखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। इसकी जानकारी मिलते ही लोकायुक्त की टीम यहां पहुंची और बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़वानी में जिला सीईओ तो वहीं पेना टाइगर रिजर्व के एक बाबू को पकड़ा।

बड़वानी के सेंधवा जिला सीईओ रविकांत उईके गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक, जनपद सीईओ ने मनरेगा का काम कराने के एवज 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत अंजनगांव सचिव सुनील ब्राह्मणे ने लोकायुक्त से की थी। इस बीच आज लोकायुक्त की टीम ने बड़वानी के सेंधवा जिला सीईओ रविकांत उईके को 4 लाख 80 हजार की रिश्वत लेकर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है।

पन्ना टाइगर रिजर्व का लिपिक तीन हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

पन्ना जिले में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज पन्ना टाइगर रिजर्व के एक लिपिक रमेश प्रसाद शुक्ला को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता श्रमिक बृजेश रैकवार से आरोपी लिपिक वेतन बढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने पर लोकायुक्त पुलिस के एक दल ने लिपिक रमेश प्रसाद शुक्ला को उनके निवास से रिश्वत की राशि लेते हुए गिरफ्तार किया। लोकायुक्त की टीम आरोपी को पन्ना टाइगर रिजर्व कार्यालय भी ले गयी। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com