खनिज अधिकारी के कई ठिकानो पर छापेमार कार्रवाई की गई।
खनिज अधिकारी के कई ठिकानो पर छापेमार कार्रवाई की गई। Social Media

देवास जिला खनिज अधिकारी के चार ठिकानों पर लोकायुक्त की कार्रवाई, 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति का मिलने का अनुमान

आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर इंदौर लोकायुक्त ने की कार्रवाई, इंदौर स्थित मकान से तीन डंपर, दो प्लाटों की रजिस्ट्री, रेडीमिक्स प्लांट के पेपर और तीन लाख रुपए नगद समेत सोना-चांदी के आभूषण मिले हैं।

इंदौर। इंदौर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मंगलवार को देवास के जिला खनिज अधिकारी के चार ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। यह मामला आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा है। जिसमें 10 करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति मिलने का अनुमान है।

जानकारी के अनुसार इंदौर के तुलसी नगर स्थित देवास के जिला खनिज अधिकारी मोहन खेतडिय़ा के घर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने अल सुबह 5 बजे छापामार कार्रवाई की। खनिज अधिकारी के पास तीन गुना ज़्यादा प्रॉपर्टी होने की जानकारी सामने आई थी, जिसके बाद भोपाल लोकायुक्त में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया था। जिसके बाद इंदौर में दो जगह और पीतमपुर के साथ उज्जैन में भी एक साथ कार्रवाई शुरू की गई। कार्रवाई में अब तक इंदौर के तुलसीनगर स्थित मकान से तीन डंपर, दो प्लाटों की रजिस्ट्री, रेडीमिक्स प्लांट के पेपर और तीन लाख रुपए नगद समेत सोना-चांदी के आभूषण मिले हैं। लोकायुक्त पुलिस की छापेामार कार्रवाई में लक्जरी गाडिय़ां सहित और भी कई बेनामी संपत्ति मिलने का सूचना है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक खनिज अधिकारी ने अपने भाई के नाम पर भी संपत्ति ले रखी है। इसके अलावा अधिकारी के नाम पर इंदौर और पीथमपुर में कई कंपनियां होने की खबर सामने आ रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com