Madhya Pradesh Foundation Day
Madhya Pradesh Foundation DayRE-Bhopal

आचार संहिता के कारण सादगी से मनाया जाएगा MP स्थापना दिवस, मंत्रालय में दी जाएगी देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति

Madhya Pradesh Foundation Day: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कभी हम बीमारू थे, लेकिन आज सुचारू हैं। ये यात्रा निरंतर आगे बढ़ती रहेगी और मध्‍यप्रदेश हर क्षेत्र में देश का नम्‍बर 1 राज्‍य होगा।

हाइलाइट्स :

  • मंत्रालय में सादगी से मनाया जाएगा स्थापना दिवस।

  • आचार संहिता के चलते नहीं होगा कोई बड़ा आयोजन।

  • इस बार मनाया जा रहा है मध्यप्रदेश का 68 वां स्थापना दिवस।

भोपाल। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस हर साल की तरह इस साल भी 1 नवम्बर को मनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश के 68 वें स्थापना दिवस पर राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम, राष्ट्र-गान "जन गण मन" और मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन 11 बजे मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में होगा। इस अवसर पर संस्कृति विभाग की टीम द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी जायेगी। इसमें मंत्रालय, सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। आदर्श आचार संहिता के चलते कोई बड़ा आयोजन इस बार नहीं किया जा रहा है।

हर साल प्रदेश में स्थापना दिवस को धूम धाम से मनाया जाता है। इस साल मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव के चलते आदर्श अचार संहिता लगाई गई है। 17 नवम्बर को मतदान है, ऐसे में कोई बड़ा आयोजन इस बार प्रदेश में नहीं किया जायेगा। मंत्रालय में होने वाले कार्यक्रमों में सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।

मध्‍यप्रदेश हर क्षेत्र में देश का नम्‍बर 1 राज्‍य होगा:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर सभी प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि, मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस के शुभअवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। कभी हम बीमारू थे, लेकिन आज सुचारू हैं। ये यात्रा निरंतर आगे बढ़ती रहेगी और वह समय दूर नहीं जब मध्‍यप्रदेश हर क्षेत्र में देश का नम्‍बर 1 राज्‍य होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com