MP News : गुजरात के सूरत में मध्यप्रदेश ATS ने दी दबिश, जब्त किए 360 बैरल

Madhya Pradesh ATS : मध्यप्रदेश के बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर और धार जिलों के सिकलीगरों द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण में कच्चा माल दूसरे राज्यों से मंगवाया जा रहा है।
Madhya Pradesh ATS
Madhya Pradesh ATSRaj Express

हाइलाइट्स :

  • MP एटीएस तलाश कर रही कहां-कहां जुड़े हैं तार।

  • 10 दिन पहले ही एटीएस ने खरगोन में की थी बैरल जब्त।

Madhya Pradesh ATS : भोपाल। अवैध हथियारों के निर्माण करने वालों और तस्करों पर मध्यप्रदेश एटीएस ने बड़ा एक्शन लिया है। मध्यप्रदेश एटीएस (Madhya Pradesh ATS) ने गुजरात के सूरत में दबिश देकर पिस्टल में उपयोग की जाने वाली 360 बैरल जब्त की। यह कार्रवाई बड़वानी जिले से हाल ही में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी द्वारा दी जानकारी के आधार पर की है। एटीएस ने खुलासा किया कि मध्यप्रदेश के बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर और धार जिलों के सिकलीगरों द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण में कच्चा माल दूसरे राज्यों से मंगवाया जा रहा है।

मध्यप्रदेश एटीएस (Madhya Pradesh ATS) ने बड़वानी जिले के खेतिया थाना के ग्राम धावड़ी निवासी सरनाम सिंह पिता धीर सिंह (32 वर्ष) को हाल ही में अवैध हथियारों के कारोबार से जुड़े होने के मामले में सेंधवा से ही गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह अस्थायी रूप से सूरत के प्रभुनगर क्षेत्र में रहकर अवैध हथियारों के निर्माण में उपयोग होने वाले राॅ मटेरियल और बैरल की सप्लाई मध्यप्रदेश तक करता है। इसी जानकारी के आधार पर दबिश दी गई थी। बता दें कि, करीब 10 दिन पहले ही एटीएस (Madhya Pradesh ATS) ने खरगोन जिले के सिग्नूर में अवैध हथियार निर्माण करने वाली फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई करते हुए यहां से 434 बैरल जब्त की थी।

मध्यप्रदेश एटीएस (Madhya Pradesh ATS) ने करीब 19 मार्च 2024 को खरगोन जिले के गोगांवा थाना क्षेत्र के सिग्नूर में चल रही अवैध आर्म्स फैक्ट्री पर दबिश देकर अंतर्राज्यीय नेटवर्क का खुलासा किया था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एटीएस ने खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के ग्राम सरवल देवला निवासी राहुल यादव को खंडवा व सिग्नूर निवासी गुरुबख्त सिंह पटवा सिकलीगर को खरगोन से पकड़ा था। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर खरगोन के सिग्नूर में चल रही फैक्ट्री पर छापा मारा और पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पिस्टल में उपयोग की जाने वाली अच्छी क्वालिटी की बैरल जब्त किए।

जांच में एटीएस को पता चला था कि हर महीने लगभग 500 से अधिक बैरल सूरत (गुजरात) से गुरुबख्त तक पहुंच रही थी। थाना एटीएस भोपाल में आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी राहुल यादव एवं गुरुबख्त सिंह को गिरफ्तार किया था। इस फैक्ट्री से एटीएस ने पांच पिस्टल, दो अधबनी पिस्टल, आठ जिंदा राउंड, एक अधबनी बैरल, एक अधबनी अपर स्लाइड, चार फाइबर बट ग्रिप, 192 चेंबर बैरल, 96 शटर नाली चौकोर, एक आरी, एक ग्राइंडर, एक संडासी, एक कानस, एक छैनी, एक गोल कानस और लोहे की एक हथौड़ी जब्त की थी।

मध्यप्रदेश एटीएस तलाश कर रही कहां-कहां जुड़े हैं तार :

मध्यप्रदेश के धार, बड़वानी, खरगोन एवं बुरहानपुर जिलों के सिकलीगरों के सक्रिय 17 डेरों में सिकलीगरों द्वारा अवैध हथियारों को बनाया और बेचा जा रहा है। एटीएस (Madhya Pradesh ATS) द्वारा अवैध हथियार निर्माण एवं विक्रय करने वाले मध्यप्रदेश एवं बाहरी राज्यों के व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com