मध्यप्रदेश उपचुनाव, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अपील
मध्यप्रदेश उपचुनाव, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अपीलSocial Media

मध्यप्रदेश उपचुनाव: कमलनाथ की अपील, कहा-लोकतंत्र बचाने के लिये मतदान करिये

मध्यप्रदेश उपचुनाव में मतदाताओं से ट्वीट के जरिए कमलनाथ ने की अपील कहा- यह साधारण चुनाव नहीं, बल्कि प्रदेश का भविष्य तय करेंगे।

मध्यप्रदेश। प्रदेश में 19 जिलों की 28 सीटों पर आज यानि मंगलवार सुबह 7 बजे से विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग शुरू हो चुकी है, जो कि शाम 6 बजे तक चलेंगी। इसके लिए कमलनाथ से मतदाताओं से ट्वीट कर अपील की हैं। कमलनाथ ने वोटर्स से अपील करते हुए कहा यह साधारण चुनाव नहीं है, बल्कि यह चुनाव प्रदेश के भविष्य की दशा-दिशा तय करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा- प्रिय साथियों, आपसे आग्रह है कि घरों से निकलिये और लोकतंत्र बचाने के लिये मतदान करिये। आपका एक वोट मध्यप्रदेश के सम्मान और स्वाभिमान की नई गाथा लिखेगा। “लोकतंत्र अमर रहे”

उन्होंने कहा कि उपचुनावों के क्षेत्र के जागरूक मतदाताओं से विनम्र अपील - आज वो अवसर आ गया है, जब हमें अपने बहुमूल्य मत का उपयोग कर सच्चाई का साथ देना है। ये उपचुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है, यह चुनाव प्रदेश के भविष्य की दशा-दिशा तय करेंगे, देश भर में स्वच्छ, नैतिक व ईमानदार राजनीति का संदेश देंगे। आपका एक-एक मत लोकतंत्र व संविधान की रक्षा में सहभागी बनेगा, जनमत का सम्मान बढ़ायेगा, प्रदेश के नवनिर्माण में सहभागी होगा, अवसरवादी ताक़तों को सबक़ सिखायेगा। निर्भीक होकर, बग़ैर किसी प्रलोभन में आये, प्रदेश की एक नई तस्वीर व पहचान बनाने के लिये मतदान अवश्य करें।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीट हैं। जिसमें से 25 विधानसभा के विधायक से कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। जिसके चलते यह सीट रिक्त थी। वहीं 3 सीटों के विधायक का निधन होने से यह सीट खाली थीं। आज यानि 3 नवंबर को सभी 28 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुके हैं जो कि शाम 6 बजे तक चलेंगे। 10 नवम्बर को होगी मतगणना।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com