Jabalpur Central Jail : जेल के अंदर पैसे लेते कैदी का वीडियो वायरल, दूसरे कैदी को दिया 500 रूपए का नोट
हाइलाइट्स :
सेंट्रल जेल जबलपुर में 500 रूपए लेते कैदी का वीडियो हुआ वायरल।
कैदी के वायरल हुए वीडियो को उप जेल अधीक्षक ने नकार दिया है।
एक कैदी को बंद जेल में तो दूसरे की सजा में माफ़ी को जब्त किया गया।
जबलपुर। मध्यप्रदेश की जबलपुर सेंट्रल जेल वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कैदी द्वारा दूसरे कैदी को पैसे दिए जा रहे हैं। इस वीडियो को उप जेल अधीक्षक ने फ़र्ज़ी बताया है। वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही है।
दरअसल, मामला जबलपुर सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी का पैसे लेते हुए वीडियो सामने आया है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो साफ़ दिख रहा है कि जेल के अंदर एक बंद कैदी पैसों की गिनती कर रहा है। वीडियो में एक कैदी ने दूसरे कैदी 500 रुपए का नोट देते दिख रहे हैं। पैसे गिनने वाला कैदी नागेंद्र है, जो कि 302 के अपराध में सजा काट रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैदियों से मिलने वाले परिजनों से नागेंद्र पैसे लेता था। जब कैदी नागेंद्र पैसा ले रहा था तभी दूसरे कैदी ओजियार ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। इस वीडियो को उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश ने नकार दिया है। उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश ने कहा कि यहां पर कोई मोबाइल फ़ोन बरामद नहीं हुआ है। कैदी ओजियार को खुली जेल से सस्पेंड करके बंद जेल में भेज दिया गया है, साथ ही कैदी नागेंद्र की सजा में माफ़ी की छूट को जब्त कर लिया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।