स्वामी धर्मेंद्र महाराज के निधन पर नेताओं ने जताया दुःख
स्वामी धर्मेंद्र महाराज के निधन पर नेताओं ने जताया दुःख Social Media

आचार्य स्वामी धर्मेंद्र महाराज के निधन पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने जताया दुःख

दुखद खबर : आज पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी धर्मेंद्र महाराज का निधन हो गया है, धर्मेंद्र महाराज के निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर दुःख जताया है।

दुखद खबर : आज पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी धर्मेंद्र महाराज का निधन हो गया है। सोमवार को स्वामी धर्मेंद्र ने जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली है। आचार्य स्वामी धर्मेंद्र महाराज के निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर दुःख जताया है।

श्रीराम मंदिर आंदोलन में सक्रिय रहे थे आचार्य धमेंद्र

बताया जा रहा है कि आचार्य स्वामी धर्मेंद्र पिछले 1 महीने से बीमार थे, उन्हें एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद सोमवार को पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी धर्मेंद्र महाराज ने 80 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। आचार्य धमेंद्र श्रीराम मंदिर आंदोलन में सक्रिय रहे थे। आचार्य धर्मेंद्र ने लंबे समय तक राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़कर अपना योगदान दिया था।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया दुःख

आचार्य स्वामी धर्मेंद्र महाराज के निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन के अग्रणी प्रणेता श्रीपंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेंद्र जी महाराज के महाप्रयाण पर चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम, श्रद्धांजलि। सनातन परंपरा ने एक अद्भुत मार्गदर्शक खो दिया। भक्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।। ॐ शांति ।।

मंत्री सारंग ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर लिखा- श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के शीर्षस्थ नेतृत्व में से एक, श्रीमद् पंचखण्ड पीठाधीश्वर परम पूज्य आचार्य धर्मेंद्र जी महाराज का ब्रह्मलीन होना धर्म एवं अध्यात्म जगत की अपूरणीय क्षति है।ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को शांति एवं समस्त अनुयायियों को आत्मबल प्रदान करें। ॐ शांति!

वीडी शर्मा ने किया ट्वीट :

आचार्य स्वामी धर्मेंद्र महाराज के निधन पर वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- श्री राम जन्मभूमि आंदोलन को जन-जन तक ले जाने वाले श्रीपंचखंड पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेन्द्र जी के निधन का समाचार दुःखद है। सनातन परंपराओं को आगे बढ़ाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति!

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com