आबकारी अधिकारी रीनी गुप्ता रिश्वत लेते गिरफ्तार
आबकारी अधिकारी रीनी गुप्ता रिश्वत लेते गिरफ्तारRE-Bhopal

रिश्वत लेते गिरफ्तार आबकारी अधिकारी रीनी गुप्ता गिड़गिड़ाने लगी- कहा कि यह मेरी पहली गलती है, माफ कर दीजिए...

Excise Officer Rini Gupta Arrested : लोकायुक्त संगठन रीवा इकाई ने शराब ठेकेदार नृपेंद्र सिंह की शिकायत पर की है। आरोपी अधिकारी ने ठेकेदार के खिलाफ प्रकरण नहीं बनाने के एवज में घूस की मांग की थी।

हाइलाइट्स :

  • रीनी गुप्ता को एक लाख बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया ।

  • शराब ठेकेदार नृपेंद्र सिंह की शिकायत पर लोकायुक्त संगठन रीवा इकाई की कार्रवाई ।

  • आठ दिन पहले उमरिया की एक दुकान में रीनी गुप्ता ने छापा मारा था।

भोपाल, मध्यप्रदेश। लोकायुक्त संगठन पुलिस ने उमरिया की जिला आबकारी अधिकारी रीनी गुप्ता को एक लाख बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी ने ठेकेदार के खिलाफ प्रकरण नहीं बनाने के एवज में घूस की मांग की थी। पकड़े जाने के बाद रीनी पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगी थी। उन्होंने कहा कि यह मेरी पहली गलती है, माफ कर दीजिए। यह कार्रवाई लोकायुक्त संगठन पुलिस की रीवा इकाई ने शराब ठेकेदार नृपेंद्र सिंह की शिकायत पर की है।

नृपेंद्र शहडोल जिले के बुढ़ार के इलाके के अमलाई के रहने वाले हैं। उनकी उमरिया में दो और शहडोल में शराब की तीन दुकानें हैं। आठ दिन पहले उमरिया की एक दुकान में रीनी गुप्ता ने छापा मारा था। छापामार कार्रवाई के बाद रीनी ने 14 पेटी शराब दुकान के अंदर से जब्त की थी। नियमानुसार यह कार्रवाई सही नहीं है। दुकान के अंदर से जब्ती नहीं होनी चाहिए। उसके बाद रीनी ने नृपेंद्र को बुलाया था और प्रतिमाह दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी करने को कहा था।

रीनी की मांग के हिसाब से नृपेंद्र को तीस हजार रुपए प्रतिमाह की दर से चार महीने का भुगतान करना था। यह राशि एक लाख 20 हजार रुपए होती है। रीनी ने रिश्वत नहीं देने पर दुकान सीज करने और लाइसेंस रद्द कराने की धमकी दी थी। धमकी से तंग आकर नृपेंद्र ने मामले की शिकायत लोकायुक्त संगठन पुलिस से की थी। पुलिस ने प्रकरण का सत्यापन कराने के बाद आज रीनी के दफ्तर में एक लाख 20 हजार रुपए की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अधिकारी के खिलाफ जांच एजेंसी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

इनका कहना है

ठेकेदार ने शिकायत की थी। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने के बाद आज टीम भेजी गई थी। रीनी गुप्ता को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

- गोपाल सिंह धाकड़, एसपी लोकायुक्त पुलिस रीवा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com