धार में बड़ा हादसा: नर्मदा नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, अब तक निकाले जा चुके हैं इतने शव

मध्यप्रदेश। एमपी के धार जिले में हुआ दर्दनाक हादसा, यहां यात्री बस संतुलन बिगड़ने के कारण नर्मदा नदी में जा गिरी, इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई।
धार में बड़ा हादसा
धार में बड़ा हादसाSocial Media

मध्यप्रदेश। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बीच एक और हादसे की घटना एमपी के धार जिले से सामने आई है, धार जिले के खलघाट मे नर्मदा नदी में बस गिरने से हादसा हो गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर धामनोद पुलिस एवं खलटाका पुलिस मोर्चा संभाले हुए हैं बचाव के लिए गोताखोर लगे हुए हैं।

नर्मदा नदी में गिरी बस :

मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही यात्री बस धामनोद के खलघाट संजय सेतु पुल से संतुलन बिगड़ने के कारण नीचे जा गिरी। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने यात्रियों का रेस्क्यू करना शुरू कर दिया है। हादसे में घायल हुए लोगों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया- नर्मदा नदी में यात्रियों से भरी बस के गिरने उपरांत तत्काल खरगोन जिलाधीश एवं एसपी महोदय के नेतृत्व में बचाव दल द्वारा यात्रियों को बचाया जा रहा है।

अब तक निकाले जा चुके हैं करीब 11 शव

जानकारी के मुताबिक, बस को अभी क्रेन की मदद से निकालने की कोशिश की जा रही है। वही रेस्क्यू ऑपरेशन में गोताखोर लगे है। मिली जानकारी के मुताबिक बारिश के बीच बस टू-लेन पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा नदी में गिरी है। इस बस में महिलाओं-बच्चों समेत 40 यात्री सवार थे। खबर मिली है कि, हादसे के बाद अब तक करीब 11 शव निकाले जा चुके हैं।

हादसे की तस्वीरें आई सामने, देखिए कैसे ...

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया दुःख :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- धार जिले के खलघाट में नर्मदा नदी पर बस गिरने से कई अनमोल जिंदगियों के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।

सीएम ने कहा कि, स्थानीय प्रशासन घटना स्थल पर मौजूद है। राहत और बचाव का कार्य तीव्र गति से जारी है। ईश्वर से प्रार्थना है कि शेष लोग सुरक्षित हों। दिवंगत आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें, मैंने घटना स्थल पर एसडीआरएफ की टीम और अतिरिक्त आवश्यक संसाधन भेजने के निर्देश दिए हैं। घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। मैं जिला प्रशासन के साथ निरंतर संपर्क में हूं।

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट ट्वीट :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- धार जिले के खलघाट में इंदौर से पुणे जा रही यात्री बस के नर्मदा नदी में गिरने की हृदय विदारक सूचना प्राप्त हुई है। अब तक बस में सवार 15 यात्रियों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।

इस हादसे पर कमलनाथ ने ट्वीट कर जताया दुःख-

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- धार जिले के खलघाट मे नर्मदा नदी में सवारियों से भरी एक बस के गिरने की दुखद जानकारी मिली है। मैं सरकार व प्रशासन से माँग करता हूँ कि युद्ध स्तर पर बचाव कार्य कर लोगों को राहत पहुँचाने का काम किया जावे। ईश्वर से सभी को सकुशल रखने की कामना करता हूँ।

नर्मदा हादसा : सीएम शिवराज ने की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से चर्चा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में महाराष्ट्र की एक बस के नर्मदा नदी में गिर जाने के हादसे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से फोन पर चर्चा की। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर बताया- इंदौर से पुणे जा रही बस के धार में हुई दुखद दुर्घटना के संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से फोन पर चर्चा कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। महाराष्ट्र के यात्रियों के शवों को ससम्मान वहां भेजने की व्यवस्था करने के संबंध में भी जानकारी दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com