रतलाम में हुआ बड़ा हादसा: गैस सिलेंडर में रिसाव से घर में लगी आग, मचा हड़कंप

रतलाम, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच फिर भयंकर आग की घटना ने मचाया कोहराम, रतलाम जिले के ताल के पास थमगुराड़िया में गैस सिलेंडर में रिसाव से घर में आग लग गई।
रतलाम में हुआ बड़ा हादसा
रतलाम में हुआ बड़ा हादसाSocial Media

हाइलाइट्स :

  • घटना रतलाम जिले के ताल के पास थमगुराड़िया की

  • गैस रिसाव से लगी आग, सिलेंडर फटे

  • सूचना पर आलोट व ताल से पहुंची दमकल टीम

  • डेढ़ घंटे मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

रतलाम, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच प्रदेश में लगातार अग्निकांड की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके चलते एक और मामला मध्यप्रदेश के रतलाम राजधानी से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक रतलाम जिले के ताल के पास थमगुराड़िया में गैस सिलेंडर में रिसाव से घर में आग लग गई।

जानिए पूरा मामला :

घटना मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के ताल के पास थमगुराड़िया की है, बता दें कि बुधवार को ताल के पास थमगुराड़िया में गैस रिसाव से आग लग गई, वही सिलेंडर फटने से ताल के पास थमगुराड़िया में आग ने विकराल रूप लिया और आसपास के तीन अन्य घर चपेट में ले लिए, इस घटना से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।

मौके पर पहुचीं फायर बिग्रेड :

बता दें कि लोगों ने आग लगने की सूचना तुरंत फायर बिग्रेड को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर टीम ने डेढ़ घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आशियानों के साथ ही शादी की तैयारियां धुएं में गुम हो गईं। वही नायब तहसीलदार कैलाश डामोर, पटवारी अनवर मंसूरी, ताल थाना प्रभारी अमित सारस्वत, एसआई आर.एन. सिंह समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इस घटना के बाद से यहां के हालात और भी अधिक तनावपूर्ण नजर आ रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया

सिलेंडर ब्लॉस्ट हुए, इससे अंदेशा है खाना बनाने के बाद रेग्युलेटर चालू होगा। गैस लीकेज होती रही और कहीं कोई स्पार्किंग या चूल्हा गरम होने के कारण आग लगी तो सिलेंडर ब्लॉस्ट हो गया, पटवारी ने नुकसानी पंचनामा बनाया।

मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने से नकद रुपए, ज्वैलरी और अनाज समेत कई सामान खाक हो गया बताते चलें कि जिन घरो में आग लगी है उनमें से दो घरों में अप्रैल-मई में शादी है, इसलिए नकदी व ज्वैलरी रखी थी, आग लगाने से उन घरों में ज्यादा नुकसान हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com