सागर जिले में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
सागर जिले में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई Social Media

सागर जिले में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

सागर : लोकायुक्त टीम ने सहकारिता विभाग के स्टेनोग्राफर को रिश्वत लेते पकड़ा

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के सागर जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सहकारिता विभाग के स्टेनोग्राफर को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। स्टेनोग्राफर ने समिति प्रबंधक से उसके पक्ष में एक आदेश जारी करने को लेकर रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त टीम ने आरोपी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार :

सयुंक्त पंजीयन सहकारिता कार्यालय में स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 में पदस्थ प्रकाश कोरी ने छतरपुर के राजनगर तहसील के लखेरी गांव में पदस्थ समिति प्रबंधक राम अवतार से उसके पक्ष में आदेश जारी करने को लेकर 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत समिति प्रबंधक ने लोकायुक्त से की। लोकायुक्त ने एक योजना बनाकर बुधवार को देर शाम सहकारिता विभाग के स्टेनोग्राफर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा और आरोपी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

लोकायुक्त पुलिस एसपी के अनुसार :

लोकायुक्त पुलिस एसपी रामेश्वर सिंह यादव के अनुसार छतरपुर के राजनगर तहसील के लखेरी गांव में समिति प्रबंधक के पद पर कार्यरत राम अवतार को वर्ष 2015 में समिति द्वारा पद से पृथक कर दिया गया था। समिति के इस फैसले के विरुद्ध राम अवतार ने अपील की गयी थी, जिसकी सुनवाई सागर स्थित सयुंक्त पंजीयक सहकारिता कार्यालय में जारी है। सिविल लाइन में सयुंक्त पंजीयक कार्यालय में पदस्थ प्रकाश कोरी ने राम अवतार को समिति प्रबंधक के पद पर बहाली कराने का आश्वासन दिया और उसके बदले 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत राम अवतार ने लोकायुक्त टीम से की थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com