मध्यप्रदेश के रीवा में सचिव एवं रोजगार सहायकों पर बड़ी कार्यवाही

रीवा, मध्यप्रदेश : जिले में 16 पर बड़ी कार्यवाही, 6 रोजगार सहायक एवं 1 उपयंत्री की सेवा समाप्ति, 7 सचिव तथा एक उपयंत्री निलंबित, एक सचिव बर्खास्त।
रीवा मुख्यकार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखड़े जिला पंचायत द्वारा की गई कार्यवाही।
रीवा मुख्यकार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखड़े जिला पंचायत द्वारा की गई कार्यवाही। राज एक्सप्रेस, संवाददाता।

रीवा, मध्यप्रदेश। जिले में 16 पर बड़ी कार्यवाही, 6 रोजगार सहायक एवम 1 उपयंत्री कि सेवा समाप्ति, 7 सचिव तथा एक उपयंत्री निलंबित, एक सचिव बर्खास्त। सचिव ग्राम पंचायत सदहना, डिहिया, सथिनी, माडौ, पडुआ, परसिया, सरुई, जनपद पंचायत सिरमौर, गंगेव एवं त्योंथर निलबंन एवं सूती सचिव सेवा समाप्ति। प्रभारी सचिव एवं रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सदहना, माडौ, कटागी, पडुआ, कचूर, बड़ागांव जनपद पंचायत सिरमौर, जावा, गंगेव, रीवा एवम रायपुर सेवा समाप्ति।

संबंधित ग्राम पंचायतों में प्राप्त शिकायतें एवं पूर्व से चल रहे प्रकरण में वसूली राशि नहीं जमा करने, वित्तीय अनियमितता, कदाचरण, कार्यो में लगातार कोताही बरतना, दिये लक्ष्यों के विरुद्ध न्यून प्रगति पाये जाने पर स्वप्निल वानखड़े मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा संज्ञान लेते हुए शिकायत के जाँच के निर्देश दिए गए।

जाँच प्रतिवेदन एवं स्थल निरीक्षण अनुसार सचिव के विरुद्ध निर्माण कार्यों में वसूली अधिरोपित कर समय सीमा में शासन के खाते में राशि जमा एवं आपेक्षित कार्यो में प्रगति नहीं होने पर कार्यवाही की गई। उपरोक्तानुसार प्रभारी सचिव एवं रोजगार सहायक सुधाकर कुशवाहा एवं तत्कालीन सचिव श्री महेश पटेल एवं शशिकांत मिश्रा ग्राम पंचायत पडुआ द्वारा जाँच दल को अभिलेख उपलब्ध कराए गये, न ही कारण बताओ सूचना पत्रों का जबाब दिया गया जो श्री कुशवाहा कि संविदा शर्तो के प्रतिकूल कदाचरण में आता है उक्त कि सेवा समाप्ति की गई एवम श्री पटेल, श्री मिश्र का उक्त कृत्य म.प्र. पंचायत सेवा के प्रतिकूल अत: नियमानुसार निलंबित किया गया।

प्रभारी सचिव एवम रोजगार सहायक अवधेश प्रताप सिंह ग्राम पंचायत कचूर जनपद पंचायत रीवा की शिकायत के जाँच हेतू अभिलेख उपलब्ध करना,वित्तीय अनियमितता किया जाना स्पष्ट होने पर श्री सिंह कि संविदा सेवा समाप्ति की गई। अच्छेलाल हरिजन पूर्व सचिव ग्राम पंचायत सूती जनपद पंचायत त्योंथर द्वारा सर्ब शिक्षा अभियान के कार्यो में वित्तीय अनियमितता किये जाने, वसूली राशि 149814 रुपये नहीं जमा किये जाने, प्रश्नों का जबाब नहीं दिए जाने पर नियमानुसार श्री हरिजन को सेवा से पदच्युत किया गया।

प्रभारी सचिव एवं रोजगार सहायक ब्रजेश द्विवेदी ग्राम पंचायत सदहना जनपद पंचायत सिरमौर की प्राप्त शिकायत में जाँच उपरांत वृक्षारोपण में वित्तीय अनियमितता पाई गई जिसमें 52683 रुपये वसूली राशि प्रस्तावित की गई हैं, श्री द्विवेदी ने न ही वसूली राशि जमा की एवं अपना जबाब दिया अत: नियमानुसार सेवा समाप्ति की कार्यवाही की गई।

प्रभारी सचिव रोजगार एवं सहायक श्रीमती पूर्णिमा द्विवेदी ग्राम पंचायत बड़ागांव रायपुर वित्तीय अनियमितता राशि नहीं जमा करें पर सेवा समाप्ति, के एल पट्टा उपयंत्री जनपद पंचायत त्योंथर वित्तीय अनियमितता एवं वसूली राशि 88533 रुपये नही जमा करें पर निलंबित, रोजगार सहायक श्रीमती प्रेरणा मिश्रा ग्राम पंचायत कटगी जनपद पंचायत जावा द्वारा कार्य से अधिक 265103 रुपये व्यय, कार्य मे लगातार लापरवाही बरतने पर सेवा समाप्ति मुस्तफा आरिफ द्वारा कार्य से अधिक भुगतान एवं लगातार वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर सेवा समाप्ति की गई।

इसी प्रकार सचिव श्री अरविंद सिंह सचिव परसिया, सुनील सिंह सरुई जनपद पंचायत त्योंथर, रमाकांत तिवारी ग्राम पंचायत सदहना, कलमेश सिंह ग्राम पंचायत डिहिया, कमलभान सिंह ग्राम पंचायत सथिनी जनपद पंचायत सिरमौर को निलंबित किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com