MP के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर लिखा मामा का घर
MP के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर लिखा मामा का घरRaj Express

Mama Ka Ghar : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर क्यों लिखा मामा का घर

Shivraj Singh Chauhan, Mama Ka Ghar : पूर्व सीएम चौहान ने लिखा, जब भी मेरी याद आये या मेरी जरूरत हो, नि:संकोच घर पधारिये आखिर यह आपके मामा और भैया का घर जो है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • शिवराज बोले, 'मामा का घर' तो मामा का घर है।

  • लगातार चर्चाओं में हैं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान।

  • प्रदेश भर से लोग आते हैं पूर्व सीएम से मिलने।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने आवास का नाम बदलकर मामा का घर रख लिया है। प्रदेश भर में जनता प्यार से शिवराज सिंह चौहान को मामा कहती है। अब उन्होंने अपने आवास का नाम बदलकर मामा का घर रख लिया है। मुख्यमंत्री रहते शिवराज सिंह चौहान काफी चर्चा में तो रहते ही थे अब जब वे मुख्यमंत्री नहीं है तब भी काफी चर्चा में है। पिछले दिनों शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि, मामा और भाई के रिश्ते को किसी पद की आवश्यकता नहीं। उनके इस बयान की भी खूब चर्चा हुई थी।

आखिर यह आपके मामा और भैया का घर है :

अपने आवास का नाम बदलकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा कि, मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों, आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है। पता बदल गया है, लेकिन "मामा का घर" तो मामा का घर है। आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूँगा। मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे। आपको जब भी मेरी याद आये या मेरी जरूरत हो, नि:संकोच घर पधारिये आखिर यह आपके मामा और भैया का घर जो है।

शिवराज सिंह चौहान आवास
शिवराज सिंह चौहान आवासRaj Express

नाम बदलने के बाद मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'पूरा प्रदेश मेरा परिवार है, और परिवार के रिशते दिल के रिश्ते होते हैं...पारिवारिक रिश्ता दिल और आत्मा का रिश्ता है और यह पद के अनुसार नहीं बदलेगा...मेरे भाइयों और बहनों के साथ मेरा रिश्ता कभी नहीं टूटेगा और इसलिए जहां मैं रहता हूं वह 'मामा का घर' है और यहां से लोगों के कल्याण के लिए कार्य जारी रहेगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com