Mandla : झाड़ियों में मिला एक नवजात, अस्पताल में किया भर्ती
Mandla : झाड़ियों में मिला एक नवजात, अस्पताल में किया भर्तीSocial Media

Mandla : फिर हुई मानवता शर्मसार- झाड़ियों में मिला एक नवजात, अस्पताल में किया भर्ती

मंडला, मध्यप्रदेश। मंडला शहर में झाड़ियों में एक नवजात मिला है, मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को कपड़ों में लपेटकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

हाइलाइट्स :

  • मामला मध्यप्रदेश के मंडला का

  • यहां कटीली झाड़ियों में एक नवजात मिला

  • पुलिस ने नवजात को अस्पताल में कराया भर्ती

  • नवजात की स्थिति गंभीर

  • पुलिस माता-पिता की तलाश कर रही

मंडला, मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के मंडला शहर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां झाड़ियों में एक नवजात मिला है। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने नवजात को कपड़ों में लपेटकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

मामला मंडला के उपनगरीय क्षेत्र का :

ये मामला मंडला के उपनगरीय क्षेत्र का है। मंडला के उपनगरीय क्षेत्र में झाड़ियों में एक नवजात मिला है। नवजात की रोने के आवाज सुनकर लोगों ने उसे देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

जांच में जुटी महाराजपुर पुलिस :

महाराजपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, एडिशनल एसपी ने बताया कि, महाराजपुर थाना क्षेत्र में नवजात मिला है, जो कि लड़का है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर माता-पिता की तलाश शुरू कर दी है।

MP से आए दिन सामने आ रही लावारिस हाल में नवजात मिलने की खबरें

बता दें, मध्यप्रदेश के कई जिलों से आए दिन लावारिस हाल में नवजात की खबरें सामने आती रहती हैं। बीते दिनों ही सिंगरौली जिले में झाड़ियों में एक नवजात शिशु पड़ा मिला था। सूचना पर माड़ा थाना प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने एएसआइ सुरेंद्र देव पांडे के साथ मौके पर पहुंचकर नवजात शिशु को जिला अस्पताल बैढ़न में भर्ती कराया था। इससे पहले भी ऐसे मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- लावारिस छोड़ दिया नवजात-माँ का नहीं मिला कोई सुराग

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com