राज्यपाल मंगुभाई पटेल
राज्यपाल मंगुभाई पटेलSocial Media

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत समस्त निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता और निश्चित समय सीमा में पूरे हो: मंगुभाई पटेल

भोपाल, मध्यप्रदेश: राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आज कहा कि, PM मोदी के नेतृत्व में सरकार ने एक के बाद एक ऐतिहासिक निर्णयों से बड़े बदलाव किए है। देश की विकास यात्रा को नई गति और दिशा दी है।

हाइलाइट्स :

  • प्रधानमंत्री द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास

  • रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास शिलान्यास के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल पटेल

  • राज्यपाल ने कहा- मोदी ने आमजन को रेलवे के कायाकल्प की छप्पर फाड़ सौगात दी

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज प्रधानमंत्री के द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के पुनर्विकास कार्यों का रिमोट का बटन दबा कर शिलान्यास किया गया। ऐसे में राज्यपाल मंगुभाई पटेल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आभासी माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास शिलान्यास के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए।

राज्यपाल ने स्थानीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने आमजन को रेलवे के कायाकल्प की छप्पर फाड़ सौगात दी है। आज प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Mangubhai Patel) ने कहा कि, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत समस्त निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता और निश्चित समय सीमा में पूरे किए जाये।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि, उनके जीवन में यह पहला प्रसंग है, जिसमें 25 हजार करोड़ रूपये के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के कार्यों का शिलान्यास हुआ है। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मध्यप्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों के शिलान्यास किये जाने के लिए मध्यप्रदेश की समस्त जनता के प्रतिनिधि के रूप में प्रधानमंत्री का आभार ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत समस्त कार्य उच्च गुणवत्ता और निश्चित समय सीमा में पूरे किए जाये।

पटेल ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना में चयनित स्टेशनों के भवन सुधार और सौंदर्यीकरण में स्थानीय कला तथा संस्कृति के तत्वों का समावेश किया जाना चाहिए। पैदल पथ, पार्किंग तथा सुगम यातायात की सुविधा सुनिश्चित करने के साथ ही, यात्रियों की सुविधाओं की सतत निगरानी के प्रबंध अवश्य किए जाने चाहिए। रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए विशेष शौचालय, रैम्प इत्यादि के साथ ही उनके उचित देख भाल की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ने एक के बाद एक ऐतिहासिक निर्णयों से बड़े बदलाव किए है। देश की विकास यात्रा को नई गति और दिशा दी है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लोकप्रिय और विश्व के अद्वितीय राजनेता के रूप में उनकी दुनिया में विशिष्ट पहचान बनी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत जी-20 की अध्यक्षता में वैश्विक चुनौतियों के समाधान में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

राज्यपाल ने कहा कि यह गर्व की बात है कि, PM मोदी के नेतृत्व में सरकार हर भारतीय परिवार के कल्याण और संतुष्टि के लिए कार्य कर रही है, यही कारण है कि आज सामान्य भारतीय परिवार की सवारी भारतीय रेल दुनिया का श्रेष्ठ रेल नेटवर्क है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सहित देश के 11 राज्यों में रेलवे ट्रेक का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हो गया है, 6 हजार रेलवे स्टेशन वाई-फाई हैं। तकनीक का प्रयोग कर शिकायतों का निराकरण करने के साथ ही, रेल यात्री सुविधा को मेड इन इंडिया कवच प्रणाली से लैस किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com