मनीष सिंह अब पीएस जल संसाधन, जीव्ही रश्मि सचिव जीएडी कार्मिक
मनीष सिंह अब पीएस जल संसाधन, जीव्ही रश्मि सचिव जीएडी कार्मिक Raj Express

मनीष सिंह अब पीएस जल संसाधन, जीव्ही रश्मि सचिव जीएडी कार्मिक - दो IAS के तबादले

MP IAS TRANSFER: जीव्ही रश्मि प्रबंध संचालक कृषि विपणन बोर्ड सह आयुक्त मंडी भोपाल को अब सचिव कार्मिक सामान्य प्रशासन विभाग का दायित्व दिया गया है।

भोपाल। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के तबादले किए हैं। आदेश के तहत मनीष सिंह को महज सात माह में ही प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग से हटाकर उन्हें प्रमुख सचिव जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि ऐसे समय जब प्रदेश में सरकार ज्यादा से ज्यादा निवेश लाने के लिए प्रयासरत है और निवेशकों को रिझाने और उन्हें आमंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, ऐसे समय उनका रूखा व्यवहार निवेश की राह में आड़े आ रहा था।

उनका मिजाज भी बेहद सख्त माना जाता है। ऐसे में उन्हें उद्योग से हटाकर एक और बड़े और महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे कि समय पर जल संसाधन विभाग की परियोजनाएं पूरी हो सके और विभाग की परियोजनाओं में लेटलतीफी नहीं हो। मनीष सिंह को बीते वर्ष 11 नवंबर को ही उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी। इधर जीव्ही रश्मि प्रबंध संचालक कृषि विपणन बोर्ड सह आयुक्त मंडी भोपाल को अब सचिव कार्मिक सामान्य प्रशासन विभाग का दायित्व दिया गया है। ऐसे में ये भी तय है कि आने वाले समय में विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी को हटाकर उन्हें कोई दूसरी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

संजय कुमार शुक्ला को उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार मनीष सिंह को हटाने के बाद संजय कुमार शुक्ला को मौजूदा दायित्वों के साथ औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से दिया गया है। इसी तरह निकुंज श्रीवास्तव को मौजूदा दायित्वों के साथ प्रमुख सचिव राजस्व विभाग एवं राहत आयुक्त एवं पुनर्वास आयुक्त का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है। इसी क्रम में गौतम सिंह को वर्तमान दायित्वों के साथ एमडी मंडी बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

इधर मनीष सिंह के कार्यभार ग्रहण करने पर एसएन मिश्रा केवल अपर मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग के प्रभार से मुक्त होंगे। इसी तरह निकुंज कुमार श्रीवास्तव द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर मनीष रस्तोगी केवल प्रमुख सचिव राजस्व विभाग एवं राहत आयुक्त व पुनर्वास आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com