Sushant Singh Rajput Death
Sushant Singh Rajput DeathSocial Media

अभिनेता सुशांत सिंह के निधन पर सीएम शिवराज समेत कई नेताओं ने जताया शोक

मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उनके निधन मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेशभर के कई नेताओं ने जताया दुःख।

मध्यप्रदेश। बॉलीवुड जगत के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उनके निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पीसीसी चीफ कमलनाथ समेत भाजपा और कांग्रेस के तमाम नेताओ ने दुःख जताया हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि "रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए, ऐसे भी जाता नहीं कोई"। युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ऐसे और असमय दुनिया छोड़कर जाने के समाचार से अत्यंत दु:ख हुआ। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति दें। विनम्र श्रद्धांजलि।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा, सिनेमा जगत के युवा, होनहार व प्रतिभावान कलाकार सुशांत सिंह राजपूत का यूँ असमय चले जाना एक दुःखद घटना है। परिवार के प्रति शोक संवेदनाएँ।

प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि सिनेमा जगत के युवा एवं प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असमय अवसान से स्तब्ध हूं। असीम संभावनाओं से भरे ऐसे कलाकार के जाने की भरपाई नहीं की जा सकती।

मप्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर शोक जताते हुए लिखा, बहुत ही कम समय में अपनी अदाकारी से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले युवा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे एवं शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दे।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन की ख़बर दुःखद है। मैं उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

बता दे कि मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है। सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थे। बताया जा रहा हैं, वह पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com