मऊगंज: ट्रक की टक्कर से पलटी तीर्थयात्रियों से भरी बस
मऊगंज: ट्रक की टक्कर से पलटी तीर्थयात्रियों से भरी बसSudha Choubey - RE

मऊगंज: ट्रक की टक्कर से पलटी तीर्थयात्रियों से भरी बस, एक महिला की मौत और 30 से ज्यादा यात्री घायल

मध्यप्रदेश के मऊगंज में आज सुबह करीब 5 बजे ट्रक ने एक तीर्थयात्रियों से भरी बस को टक्कर मार दी, जिससे बस पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, वहीं 30 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।

हाइलाइट्स-

  • मध्यप्रदेश के मऊगंज में आज सुबह हुआ बड़ा हादसा।

  • मऊगंज में ट्रक की टक्कर से पलटी तीर्थ यात्रियों से भरी बस।

  • हादसे में एक महिला की मौत और 30 से ज्यादा यात्री घायल।

मऊगंज, मध्य प्रदेश। मध्यप्रदेश के मऊगंज में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। बता दें, मध्यप्रदेश नवनिर्माणाधीन मऊगंज जिले शाहपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 135 में सोमवार की सुबह करीब 5 बजे ट्रक ने एक तीर्थयात्रियों से भरी बस को टक्कर मार दी, जिससे बस पलट गई। बस के पलट जाने से एक की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 30 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

जानकारी के अनुसार, बस में तीर्थयात्री सवार थे, जो शहडोल के ब्यौहारी से बनारस जा रहे थे। यह हादसा शाहपुर थाना अंतर्गत खटखरी के समीप हुआ। ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मारी जिसके बाद तेज आवाज सुनकर लोग मौके पर जा पहुंचे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को दी। जानकारी के बाद भारी संख्या में क्षेत्रीय नेता व पुलिस ने मिलकर घायलों को एंबुलेंस की मदद से हनुमना अस्पताल भेजवाया। वहां मामूली घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया है। जबकि 20 गंभीर घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया गया है।

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए शाहपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक पटेल ने बताया कि, शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत खरवा गांव के 40 श्रद्धालु बस बुककर बनारस जा रहे थे। उनको काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को मेले में शामिल होना था। वह गंगा नदी में स्नान कर भोले के दर्शन करने वाले थे। बस रीवा के रास्ते मऊगंज, फिर खटखरी पहुंची। तभी चालक बस को रोककर पंचर बनवाने लगा। इसी दौरान पीछे से ट्रक आया और बस को जोरदार टक्कर मार दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com