कोरोना काल में दूसरी बार कम हुए दूध के भाव कम, किसान उठा रहे हैं नुकसान

इंदौर, मध्य प्रदेश। कोरोना काल में दूसरी बार दूध के भाव कम किए गए हैं, जिस वजह से किसान परेशान हैं।
कोरोना काल में दूसरी बार कम हुए दूध के भाव कम
कोरोना काल में दूसरी बार कम हुए दूध के भाव कमSocial Media

इंदौर, मध्य प्रदेश। कोरोना काल में दूसरी बार दूध के भाव कम किए गए हैं, जिस वजह से किसान परेशान हैं। लॉकडाउन का नुकसान अब दूध उत्पादक किसानों को भी उठाना पड़ रहा है। लॉकडाउन में दूध की खपत कम होने से दूध के दाम में गिरावट लगातार आती गई, ऐसे में सांची ने भी दूध खरीदी के भाव गिरा दिए, इतना ही नहीं लॉकडाउन खुलने के बाद भी सांची ने दूध खरीदी के भाव में एक बार फिर 60 पैसे प्रति फेट की कटौती कर दी, जिससे दूध उत्पादक किसानों को 3.50 से 4 रु. प्रति लीटर का नुकसान होना तय है।

लॉकडाउन खुलने के बाद किसानों को किसी तरह की राहत नहीं :

भारतीय किसान मजदूर सेना के प्रदेश अध्यक्ष बबलू जाधव ने बताया लॉकडाउन खुलने के बाद भी किसानों को किसी तरह की राहत नहीं दी गई, साथ ही फिर से दूध के भाव कम कर दिए गए। इससे किसानों को प्रति फेट पर 60 पैसे की कटौती की गई। मोटे आंकड़े में प्रति लीटर किसानों को 3.50 से 4 रुपए लीटर का नुकसान उठाना पड़ेगा जो कि बहुत अधिक है। जाधव ने दूध के भाव में फिर से कमी पर शासन पर कई सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि जब खली, चुरी, चापड़ के भाव में कोई कमी नहीं की गई तो दूध के भाव में इतनी भारी कमी क्यों की गई। वह भी इस परिस्थिति में जब देश का किसान भारी आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। लॉकडाउन ने पहले ही किसानों की कमर तोड़ दी है वहीं अब तक केंद्र व रा'य सरकारों द्वारा किसानों को कोई राहत राशि नहीं दी गई है और अब फिर से दूध के भाव में कमी करना कहीं ना कहीं किसाना विरोधी फैसला है। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द कम किए हुए भाव फिर से बढ़ाए जाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com