Mimicry Controversy
Mimicry ControversySocial Media

Mimicry Controversy: आज TMC सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ एमपी में भाजपा का प्रदर्शन

Mimicry Controversy: कल्याण बनर्जी के खिलाफ भाजपा आज एमपी में प्रदर्शन करेगी, भोपाल जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता रोशनपुरा चौराहे पर एकत्रित होंगे।
Published on

हाइलाइट्स :

  • मिमिक्री विवाद मामले में सियासी पारा चढ़ा

  • कल्याण बनर्जी के खिलाफ एमपी में भाजपा का प्रदर्शन

  • भोपाल जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता रोशनपुरा चौराहे पर एकत्रित होंगे

Mimicry Controversy: संसद में TMC सांसद कल्याण बनर्जी के राज्यसभा सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है, इसे लेकर भाजपा विपक्ष को जमकर घेर रही है। ऐसे में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने वाले TMC सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ भाजपा आज एमपी में प्रदर्शन करेगी।

सुमित पचौरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता रोशनपुरा चौराहे पर होंगे एकत्रित :

भोपाल जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता रोशनपुरा चौराहे पर एकत्रित होंगे। प्रदर्शन के दौरान भोपाल BJP के विधायक मौजूद रहेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर शाम को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पुतला दहन में शामिल होंगे।

दरअसल, TMC सांसद कल्याण बनर्जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह उपराष्ट्रपति की मजाक उड़ाते हुए दिख रहे हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी घटना का वीडियो बना रहे थे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि यह हास्यास्पद और अस्वीकार्य है कि एक सांसद मजाक उड़ा रहा है और दूसरा सांसद उस घटना का वीडियो बना रहा है। राज्यसभा सभापति ने कहा कि गिरे होने की कोई हद नहीं है।

इस घटना को बीजेपी ने शर्मनाक बताते हुए कहा है कि विरोध करना विपक्ष का लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन असंसदीय भाषा का प्रयोग, सभापति की नकल करना ये सब अनुचित कार्य हैं। राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं उनका इस प्रकार वीडियो बनाना बेहद निंदनीय। संसद से निलंबित सांसद सभापति की नक़ल कर रहा है। विपक्ष को इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com